Australian Open 2023: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, 10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने पुरुष एकल फाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। इस जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है और यह उनका 22वां ग्रैंड स्लैम (22nd Grand Slam) है। इसी के साथ उन्होंने राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। खिताब जीतने के बाद जोकोविच ने जीत का जश्न (Djokovic celebrated) परिवार और दोस्तों के साथ मनाया।
सितसिपास ने तीनों सेटों में जोकोविच को कड़ी टक्कर
बता दें कि इस बार नोवाक जोकोविच के लिए यह खिताब जीतना इतना आसान नहीं था, क्योंकि फाइनल में सितसिपास ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी है। सितसिपास (Tsitsipas) ने तीनों सेटों में जोकोविच को कड़ी टक्कर दी। आखिरी सेट में कई मौकों पर स्कोर बराबरी पर रहा, लेकिन अंत में अनुभवी जोकोविच ने आखिरी सेट 7-6 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ जोकोविच एटीपी रैंकिंग (ATP rankings) में शीर्ष पर पहुंच गए।
🏆 🏆 🏆 🏆 🏆 CHAMPION 🏆 🏆 🏆 🏆 🏆@DjokerNole has mastered Melbourne for a TENTH time!@wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/ZThnTrIXdt
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 29, 2023
हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे नोवाक जोकोविच
35 वर्षीय सर्बियाई सीजन की शुरुआत में हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे, लेकिन फिर भी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे। वह रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के फाइनल में पहुंचे, पिछली नौ बार जीतने के बाद वह निर्णायक दौर तक पहुंचे। जोकोविच ने इस बार भी अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। वह 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे और जीत भी हासिल की।
इन खिलाड़ियों ने अबतक जीता सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब
नोवाक जोकोविच: 10 बार (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021, 2023)
रॉय एमर्सन: 6 बार (1961, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967)
रोजर फेडरर: 6 बार (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018)
आंद्रे अगासी: 4 बार (1995, 2000, 2001, 2003)
जैक क्रॉफर्ड: 4 बार (1931, 1932, 1933, 1935)
केन रोसवेल: 4 बार (1953, 1955, 1971, 1972)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS