Shardul Thakur Marriage: राहुल-अक्षर के बाद अब घोड़ी चढ़ेंगे शार्दुल, जानें कौन बन रही लार्ड ठाकुर की दुल्हनियां

साल 2023 की शुरुआत क्रिकेटरों की शादी के साथ हुई और यह सिलसिला अभी भी जारी है। ऐसा लग रहा है कि ज्यादातर क्रिकेटर अपनी शादी के लिए साल 2023 का इंतजार कर रहे थे। हाल ही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज बल्लेबाज केएल राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी के बंधन में बंध गए। वहीं गुजरात के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली। अब टीम इंडिया लार्ड ठाकुर के नाम से जाने वाल शार्दुल ठाकुर भी इसी महीने शादी करने जा रहे हैं।
मिताली पारुलकर के साथ शादी करने जा रहे शार्दुल ठाकुर
भारतीय टीम का यह हरफनमौला खिलाड़ी 27 फरवरी को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। शार्दुल ठाकुर और Mithali Parulkar की हल्दी की रस्म की वीडियो सामने आई है। शार्दुल ने अपनी हल्दी की रस्म में जमकर डांस किया। इस दौरान उनके घरवालों और दोस्तों ने भी जमकर डांस किया। Shardul Thakur' के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ठाकुर ने मिताली से साल 2021 में सगाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो 27 तारीख को होने वाली शादी में करीब 200 मेहमानों के शामिल होंगे।
Congratulations Shardul Thakur 🎉pic.twitter.com/AO0bl0KOls
— K I R A N 🇮🇳 (@Kiran_reddy_k) November 29, 2021
कौन है मिताली पारुलकर
Shardul and Mithali काफी पहले ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन किसी वजह से उनकी शादी टल गई। इतना ही नहीं उन्हें गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग भी छोड़नी पड़ी। दरअसल, ये कपल गोवा में शादी करना चाहता था, लेकिन आने-जाने की दिक्कतों के चलते दोनों ने मुंबई के पास शादी करने का फैसला किया। भारतीय स्टार शार्दुल की होने वाली पत्नी मिताली की बात करें तो मिताली पेशे से एक बिजनेस वुमन हैं और वह ऑल द बेस्ट नाम से स्टार्टअप कंपनी चलाती हैं, उन्होंने मॉडलिंग भी की है, इतना ही नहीं उन्होंने कई बड़ी कंपनियों में सेक्रेटरी के तौर पर भी काम किया हैं
गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर ने अब तक भारत के लिए 8 टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और 27 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे में 50 और टी20 में 33 विकेट लिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS