Video: यूसुफ पठान पर कहर बनकर टूटा वेस्टइंडीज का बल्लेबाज, एक ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के

Desert Vipers vs Dubai Capitals: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फ्रेंचाइजी लीग में खुद को स्थापित करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंटरनेशनल लीग टी20 2023 में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान की जमकर पिटाई हुई। लीग में डेजर्ट वाइपर की ओर से खेल रहे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर शेरफेन रदरफोर्ड ने दुबई कैपिटल्स की ओर से खेल रहे युसूफ पठान (Yusuf Pathan) के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए।
23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया
इस मैच में पठान ने डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ अपने पहले तीन ओवर में 17 रन देकर कॉलिन मुनरो (Colin Munro) का विकेट लिया था। लेकिन, जब पठान अपना आखिरी ओवर लेकर आए, तो शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) ने यूसुफ पठान को रडार पर ले लिया। उन्होंने उनके ओवर में 31 रन बनाए। डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। पठान ने अपने चौथे ओवर में जाने के बाद अंतिम आंकड़े (Yusuf Pathan's final figures) 1-48 हो गए। अपने चौथे ओवर में पठान के जाने के बाद यूसुफ पठान के अंतिम आंकड़े 1-48 थे। रन आउट होने से पहले रदरफोर्ड ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक (half-century) पूरा किया।
6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 🤯
— Zee Cricket (@ilt20onzee) February 2, 2023
Watch when @sherfaneruther1 went berserk and smashed Yusuf Pathan for 5⃣ #Bawaal maximums in an over! 👏 #DVvDC #CricketOnZee #DPWorldILT20
#HarBallBawaal #Rutherford https://t.co/3vNKqQ3GnM pic.twitter.com/hhxGWoG0FX
22 रनों से हारी कैपिटल्स की टीम
वहीं, अगर मैच की बात करें तो शेरफेन रदरफोर्ड के अलावा सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने शानदार अर्धशतक जमाया। 183 रनों के लक्ष्य के जवाब में दुबई कैपिटल्स की टीम 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। इंटरनेशनल लीग टी20 मैच में दुबई कैपिटल्स को डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) की टीम से 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। 5 टीमों की लीग में अब उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS