Video: गब्बर की इंस्टा REEL में राहुल द्रविड़ का अलग अंदाज, टशन देख फैन्स को लगा झटका

इंग्लैंड दौरा समाप्त (End of England tour) होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) अब वेस्टइंडीज दौरे पर पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की (three ODIs and five T20) सीरीज खेलने गई है। कप्तान रोहित शर्मा की गैरहाजरी में वनडे टीन की कमान शिखर धवन को सौपी गई। सीरीज का आगाज होने से पहले धवन ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील शेयर की है। जो इस समय काफी वायरल हो रही है। दरअसल, धवन की इस रील्स में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत कई भारतीय खिलाड़ी इसमें शामिल हैं।
इंस्टाग्राम धवन ने अपलोड की रील
बताते चले कि भारतीय खिलाड़ी जब त्रिनिनाद (Indian players reached Trinidad) पहुंचे, तब कप्तान शिखर धवन ने एक इंस्टाग्राम रील अपलोड (captain Shikhar Dhawan uploaded)की। इसमें सभी खिलाड़ी गेट से निकलते हुए हाथ हिला रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे खास टीम इंडिया के हेड (head coach of Team India)कोच राहुल द्रविड़ की एंट्री रही। वीडियो में धवन, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराजकोच राहुल द्रविड़ टशन में एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दे (coming out of the airport)रहें हैं। यही अंदाज़ लोगों को पसंद आ गया। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)हमेशा ही शांत स्वभाव रखते (calm nature) हैं और अक्सर उन्हें कम ही रिएक्ट करते हुए देखा जाता (reacting less)है। लेकिन टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ वह भी जोश में नज़र आए और इस तरह उन्होंने इंस्टा रील पर अपना डेब्यू किया।
इंडियन टीम स्क्वार्ड
मालूम हो कि भारत वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनड़े मैच खेलगा (three ODIs against West Indies)जो 22 , 24 और 27 जुलाई को भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे खेले जाएगा। इंडियन टीम का स्क्वार्ड- शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS