Shubman Gill Health: शुभमन की सेहत पर बड़ा अपडेट, राहुल बोले- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं मैच

Shubman Gill Health Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill)को डेंगू (Dengue) होने के चलते भारतीय किक्रेट प्रशंसक खासे निराश थे, लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि शुभमन गिल 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाला मैच खेल सकते हैं। यह खुलासा भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने किया है। उनके इस खुलासे से टीम इंडिया के प्रशंसकों का उत्साहित होना लाजमी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला ऑस्टेलिया से 8 अक्टूबर को होना है। इस मुकाबले से पहले ही हमारे स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम रोजाना उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। शुभमन आज शुक्रवार को पहले से खुद को बेहतर महसूस कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में अभी भी 36 घंटे बाकी हैं और शुभमन गिल अभी तक टीम में हैं और मेडिकल टीम ने उन्हें बाहर नहीं किया है। हमें उम्मीद है कि वे बीमारी से उबर जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी बेहतरीन पारी दिखने को मिलेगी।
डेंगू से जूझ रहे हैं शुभमन
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से जूझ रहे हैं। यह खबर सामने आते ही भारतीय खेल प्रेमियों में निराशा की लहर फैल गई थी। सोशल मीडिया पर सभी शुभमन गिल के बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे थे। अब राहुल द्रविड़ ने जो बात कही है, उससे फैंस को खासी राहत मिलना तय है।
यहां होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली भिड़ंत
विश्व कप 2023 के लिए भारत का सफर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से शुरू होगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर दो बजे खेला जाएगा। विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 12 मैच हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में और भारत ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। वनडे की बात करें तो 149 मुकाबलों में से ऑस्ट्रेलिया ने 86 और भारत ने 56 मैच जीते हैं, जबकि 10 मैचा बेनतीजा रहे। वर्तमान में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्व कप 2023 में भारत अपने सफर का आगाज जीत के साथ कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS