SL vs AFG: पहले मैच में दासुन शनाका और मोहम्मद नबी इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज शनिवार यानी आज से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले (teams of Sri Lanka and Afghanistan) श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(Dubai International Cricket Stadium) में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टी20 क्रिकेट में इस वक्त बराबरी की टक्कर (Sri Lanka) वाली हैं। ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है। श्रीलंका की कप्तानी दासुन शनाका के हाथ में है, वहीं अफगानिस्तान की कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद नबी के कंधों पर (shoulders of Mohammad Nabi) होगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक केवल एक टी-20 मैच खेला गया
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले श्रीलंका (Sri Lanka) को (start of the tournament) दुष्मंता चमीरा के रूप में बड़ा झटका (Dushmanta Chamira) लगा है जो चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, वहीं अभी तक अफगानिस्तान की टीम से कोई इंजरी की खबर सामने नहीं आई है। इसके (no injury)अलावा इन दोनों टीमों के बीच अब तक केवल एक टी-20 मैच खेला गया है। इसमें श्रीलंका को जीत मिली थी। यह मुकाबला साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप (2016 T20 World Cup)के दौरान खेला गया था। हालांकि पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान की टीम ने टी20 क्रिकेट में खुद को बहुत बेहतर किया है। अफगानिस्तान के पास क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट (specialist players) के कई स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं।
ओस होने पर टॉस की भूमिका अहम हो जाएगी
मौसम खिलाड़ियों को परेशान कर (trouble the players) सकता है। ओस होने पर टॉस की भूमिका अहम हो जाएगी। अधिकतर इस फॉर्मेट में टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिलता (toss gets the advantage) है। क्योकि वह अपनी मैदान की स्थिति के अनुसार बेटिंग या बोलिंग चुन सकता है। इसलिए आज के मैच में भी टॉस की भूमिका अहम होगी। इसके अलावा दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम अधिकतर( International Cricket Stadium) मैच जीत जाती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका संभावित XI: दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसानका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो
अफगानिस्तान संभावित XI: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नजीबुल्लाह ज़दरान, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़ (wk), मोहम्मद नबी (c), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, करीम जनत, नूर अहमद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS