रमीज राजा की गीदड़ भभकी पर अनुराग ठाकुर का मुंहतोड़ जवाब, कहा- भारत को कोई देश अनदेखा नहीं कर सकता

रमीज राजा की गीदड़ भभकी पर अनुराग ठाकुर का मुंहतोड़ जवाब, कहा- भारत को कोई देश अनदेखा नहीं कर सकता
X
Asia cup 2023 controversy: केंद्रीय खेल मंत्री (Union Sports Minister) अनुराग ठाकुर ने रमीज राजा के हालिया बयान पर रिएक्शन देते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमिज रजा (Ramiz Raza) ने शुक्रवार को कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान की टीम में वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी। उनके इस बचकाना बयान पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री (Union Sports Minister) अनुराग ठाकुर ने रमीज राजा के हालिया बयान पर रिएक्शन देते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सही वक्त का इंतजार करें। भारत आज खेल की दुनिया की बड़ी शक्ति है और कोई भी देश उसे नजरअंदाज नहीं कर सकता है। बता दें कि रमीज रजा (Ramiz Raza) ने कहा था "अगर भारत एशिया कप के लिए नहीं आता है, तो पाकिस्तान 2023 विश्व कप के लिए नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भाग नहीं लेगा तो कौन देखेगा। हमारा स्टैंड साफ है कि अगर भारतीय टीम यहां आएगी तो ही हमारी टीम वर्ल्डकप के लिए भारत जाएगी।

पीसीबी की ओर से लगातार बयानबाजी जारी

आपको बता दें कि इस मामले पर पूरी बहस अक्टूबर से शुरू हुई थी, जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और कहा था कि एशिया कप किसी तटस्थ जगह पर आयोजित होगा। जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) में खलबली मची हुई है। पीसीबी की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है।

ये भी पढ़े: Ramiz Raja: PCB प्रमुख रमीज राजा ने फिर दी गीदड़भभकी, बोले- 'पाकिस्तान के बिना कौन देखेगा वर्ल्ड कप'


Tags

Next Story