T20 World Cup: पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत बोले- भारतीय टीम को ओपनिंग पर उतारनी चाहिए ये जोड़ी

T20 World Cup: पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत बोले- भारतीय टीम को ओपनिंग पर उतारनी चाहिए ये जोड़ी
X
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए इंडियन टीम के ओपनिंग जोड़ी को लेकर एक सुझाव दिया है। श्रीसंत ने बताया की भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरना चाहिए।

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए इंडियन टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर एक सुझाव दिया है। श्रीसंत ने बताया की भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरना चाहिए। ऐसे में ये देख पाना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि यह जोड़ी मैदान पर कितना अच्छा प्रदर्शन करेगी। श्रीसंत ने इस ओपनिंग को लेकर खेले गए आईपीएल 2016 का उदाहरण दिया। जब विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान ओपनिंग करते हुए काफी रन बनाए थे।

श्रीसंत ने बताया की भारतीय टीम के पास ओपनिंग करने के लिए बहुत से विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, ईशान किशन या फिर राहुल को ओपनिंग करवाना सही विकल्प हो सकता हैं। ईशान किशन ने वार्म-अप मैचों के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया था। श्रीसंत ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपन करना चाहिए, क्योंकि फिर ये जोड़ी काफी खतरनाक साबित हो सकती है।

श्रीसंत ने बताया विराट ने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनिंग करते हुए चार शतक लगाए थे। इसलिए मुझे लगता है कि विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान पर उतरना चाहिए। वहीं कई सारे लोग मुझसे सहमत नहीं होंगे, लेकिन मुझे लगता है यह ओपनिंग जोड़ी खतरनाक साबित हो सकती है।

विराट कोहली ने कही थी राहुल से ओपन कराने की बात

बता दें कि वॉर्म-अप मुकाबलों के दौरान ही कप्तान विराट कोहली ने कह दिया था कि वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे और के एल राहुल से ओपन करवाएंगे। उन्होंने इसके पीछे आईपीएल में केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन को कारण बताया था। केएल राहुल नें आईपीएल सीजन 14 में 62.60 की शानदार औसत से 626 रन बनाए थे।

Tags

Next Story