Lionel Messi: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, बताया इस दिन छोड़ देंगे मैदान

Lionel Messi: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, बताया इस दिन छोड़ देंगे मैदान
X
Lionel Messi retirement: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपना रिटायरमेंट प्लान सबके सामने रख दिया है। मेसी के कहा कि कतर में होने वाला फुटबॉल वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप...

खेल: कुछ लोग अपने खेल के लिए जाने जाते हैं तो कुछ अपने खेले के लिए जाने जाते हैं। फुटबॉल और उसके बेताज बादशाह लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के बीच ऐसा ही संबंध है। दुनिया भर के देश फुटबॉल को जानते हैं और मेसी को इसके स्टार के रूप में जाना जाता है। विश्व फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और अर्जेंटीना (Argentine team) टीम के कप्तान मेसी का खेल मंत्रमुग्ध कर देने वाला है...लेकिन यही मेस्सी जल्द ही संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने खुद साफ कर दिया है कि कतर में इस साल होने वाला फीफा वर्ल्ड कप 2022 उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। यह बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में स्वीकार की है। मेसी ने मशहूर पत्रकार सेबेस्टियन विगनोलो (Sebastián Vignolo) के साथ बातचीत में कहा, यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप (last World Cup) है। यह निश्चित है इसका फैसला हो चुका है। इस खबर के बाद लियोनल मेसी (Lionel Messi retirement ) ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है।

मेसी ने नहीं जिताया वर्ल्ड कप

35 साल के मेसी के नाम अब तक कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। आज भी मेसी के पास एक ऐसे रिकार्ड्स (Messi holds) है जो किसी भी युवा को शर्मसार कर देगा। लेकिन अब लग रहा है कि वो जल्द ही रिटायर हो जाएंगे। इतने शानदार खेल के बाद भी मेसी अपने देश अर्जेंटीना (Argentina) के लिए वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं। इंटरव्यू के दौरान मेसी ने कहा, मैं वर्ल्ड कप तक एक-एक दिन गिनूंगा यह सच है। हल्का सा तनाव हो रहा है। खैर मैं यहां हूं और चाहे जो भी होने जा रहा है, यह मेरा आखिरी (वर्ल्ड कप) है। एकतरफ, मैं इसके आने का इंतजार नहीं कर सकता, लेकिन मैं इसे शानदार बनाने के लिए भी बेसब्र हूं। वह आगे कहते है कि, हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं। हमारी टीम बेहद मजबूत है, लेकिन वर्ल्ड कप (World Cup) में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा, सभी मैच बेहद कठिन हैं। यही बात वर्ल्ड कप को बेहद खास बनाती है, क्योंकि हमेशा वे ही फेवरेट (favorites) नहीं होते जो जीत के साथ खत्म करते हैं या आपकी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हैं।

इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाडी

गौरतलब है कि लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की गिनती सिर्फ मौजूदा वक्त ही नहीं बल्कि ऑल टाइम ग्रेट फुटबॉलर्स में (great footballers) होती है। इंटरनेशनल फुटबॉल में उन्होंने अर्जेंटीना के लिए 90 गोल दागे हैं। इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं, सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने का रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) के नाम है। इसके अलावा फुटबॉल वर्ल्ड कप की बात कें तो फुटबॉल वर्ल्ड कप (Football World Cup) इस साल कतर में खेला जाएगा। इस बीच हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप के शुरू होने की तारीख में बदलाव किया गया है और मैच एक दिन पहले शुरू होने वाले हैं। यह टूर्नामेंट जो पहले 21 नवंबर 2022 से शुरू हो रहा था अब 20 नवंबर 2022 से शुरू होगा।

Tags

Next Story