पिच निरीक्षण करने पर ट्रोल हुए स्मिथ और वॉर्नर, यूजर्स बोले- 'बेशरम रंग कहां देखा ऑस्ट्रेलिया वालों ने'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है। दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर (neck-and-neck) वाली ये सीरीज रोमांचक (exciting) होने की पूरी संभावना है। दोनों टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। इस बीच पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज (Australia batsmen) स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने नागपुर की पिच का निरीक्षण किया।
स्मिथ ने नागपुर पिच के बारे में बात करते हुए कहा
क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार, नागपुर की पिच सूखी (Nagpur pitch dry) है और इसमें दरारें हैं, जिसका मतलब है कि इस पिच पर निश्चित रूप से स्पिनरों को अधिक मदद मिलेगी। पिच के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, "काफी सूखी, खासकर एक छोर से मुझे लगता है कि इसमें स्पिन को ज्यादा मदद मिलेगी, खासकर बाएं हाथ के स्पिनर (left-arm spinners) को।" साथ ही उन्होंने कहा "इसके अलावा, मैं वास्तव में इस पर एक अच्छा गेज नहीं प्राप्त कर सकता। मुझे नहीं लगता कि विकेट में उछाल का ढेर होगा, मुझे लगता है कि यह तेज गेंदबाजों के लिए काफी फिसलन भरा होगा और शायद थोड़ा ऊपर-नीचे होगा।" जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा है, वैसे-वैसे डाउन मूवमेंट (game progresses) होता है,"
इसके अलावा जब स्मिथ और वार्नर द्वारा नागपुर पिच निरीक्षण (Nagpur pitch inspection) ने किया गया। तो सोशल मीडिया पर मीम की वायरल होने लगे। यूजर्स ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ियों को ट्रोल करने लगे। आइए देखे ये मीम...
Besharam rang kahaan dekha Australia waalo ne... https://t.co/cwqbXu5vji pic.twitter.com/7JoSjknsu2
— Rijula Chakraborty (@rillathegorilla) February 7, 2023
An early look at the Nagpur pitch 👀 #INDvAUS pic.twitter.com/S3BIu7qti8
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 7, 2023
— Calm Blue Ocean (@ReadPete) February 7, 2023
कैसा है स्मिथ और वार्नर का रिकॉर्ड
अप्पको बता दें कि स्मिथ का भारत में भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड (Smith record against India) है। छह मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 60.00 की औसत से तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ 660 रन बनाए हैं। वहीं वॉर्नर का भारत में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड (Warner's record) इतना अच्छा नहीं रहा है। आठ टेस्ट और 16 पारियों में, दक्षिणपूर्वी 24.25 की औसत से केवल 388 रन ही बना पाए है।
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
भारतीय टीम पहले दो टेस्ट के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS