Suresh Raina Retirement: अब IPL में नहीं चलेगा मिस्टर आईपीएल का बल्ला, मैदान पर होगी वापसी लेकिन नहीं खेलेंगे कोई घरेलू क्रिकेट

Suresh Raina Retirement: अब IPL में नहीं चलेगा मिस्टर आईपीएल का बल्ला, मैदान पर होगी वापसी लेकिन नहीं खेलेंगे कोई घरेलू क्रिकेट
X
सुरेश रैना ने आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। रैना अब आईपीएल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। हालांकि, वह विदेशी क्रिकेट लीग में खेलते दिख सकते हैं।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर (Former India cricketer) सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यानी अब सुरेश रैना ने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास (completely retired from cricket) ले लिया है। इसकी जानकारी रैना ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट (played for CSK ) शेयर करते हुए दी। कई साल तक सीएसके की तरफ से खेलने वाले रैना ने आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (play IPL and domestic cricket) ले लिया है। रैना अब आईपीएल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। हालांकि, वह विदेशी क्रिकेट लीग (foreign cricket leagues) में खेलते हुए दिख सकते हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Safety World Series में खेलने के लिए वह अभ्यास भी कर रहे हैं।

सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा

sबाएं हाथ के बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के (left-handed batsman) नाम से फेमस सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की (my retirement) बात है। मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता (supporting me) हूं। साथ ही मैं बीसीसीआई। यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया।'गौरतलब है कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट( Suresh Raina) से संन्यास ले लिया था। आईपीएल के सफलतम खिलाड़ियों में शुमार सुरेश रैना को IPL 2022 में कोई खरीदार नहीं मिला था। आईपीएल में सबसे लंबा करियर उनका चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहा (Chennai Super Kings)लेकिन पिछले साल सीएसके ने उन्हें टीम में शामिल नहीं (team) किया था।

बीसीसीआई से एनओसी लेनी होती है

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरेश रैना(Suresh Raina) विदेशी लीग में खेल सकते हैं और इसके लिए बीसीसीआई से एनओसी लेनी होती है। सुरेश रैना को बीसीसीआई से एनओसी मिल जाता है तो उसके बाद देश( NOC has to be obtained from BCCI.) और विदेश की अलग-अलग लीग्स में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। उनसे पहले युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी, डेरेन सैमी जैसे खिलाड़ी विदेशी लीग खेल चुके हैं। रैना ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने यूपीसीए से एनओसी ले (NOC from UPCA)ली है और इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी (Vice President Rajiv Shukla) दी है।

Tags

Next Story