T20 World Cup 2022: भारत-पाक समेत 13 देशों ने किया टीमों का ऐलान, एक क्लिक में यहां देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। यूएई द्वारा कुछ समय पहले अपनी टीम की घोषणा के बाद अब कुल 13 देशों ने अपनी टीमों की घोषणा की है। पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान ने (India and Pakistan announced) अपनी टीम की घोषणा के बाद, श्रीलंका ने भी टी 20 विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा की। टी20 विश्व कप 2022 में 16 टीमें भाग ले रही हैं, 13 देशों ने अब तक अपने दस्ते की घोषणा कर दी है, जबकि 3 देशों ने अभी तक अपने दस्ते की घोषणा नहीं की है। जानकारी सामने आ रही है कि न्यूजीलैंड 20 सितंबर को टीम की घोषणा करेगा। तो आइए एक नजर डालते हैं अब तक घोषित टीम पर...
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल , अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर
इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड
बांग्लादेश टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद।
अफगानिस्तान टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवीश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सलीम सैफी खान, , उस्मान गनी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोरखिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रेली रोसाऊ, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन
नामीबियाई टीम
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे श्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, तांगेनी, लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लॉरेंस, हैलो हाँ फ्रांस
नीदरलैंड टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रोएलोफ वैन डेर मेर्वे, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स। ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।
श्रीलंका टीम
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निशंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश ठिकाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लहिरु कुमारा, , प्रमोद मधुशानी
वेस्टइंडीज टीम
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक करिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रेफर, ओडियन स्मिथ।
जिम्बाब्वे टीम
इरविन क्रेग (कप्तान), बर्ल रयान, चकाबवा रेजिस, चटारा तेंदई, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ले, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मुनयोंगा टोनी, मुजेरबानी ब्लेसिंग, नगारवा रिचर्ड, रजा सिकंदर, शुंबा मिल्टन, सीन विलियम्स
यूएई की टीम
सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू और अयान खान।
टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें आमने-सामने
टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम शामिल है। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया है।
टी20 वर्ल्ड कप कहाँ आयोजित होगा?
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक एडिलेड में खेले जाएंगे। और फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS