भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं रोहित शर्मा, ये है वजह

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में दिए बयान में कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कप्तानी छोड़ रहे हैं। ऐसे में ये देख पाना आसान हो गया है कि अगले कप्तान बनने की दौड़ में रोहित शर्मा सबसे आगे नजर आ रहे हैं। इसकी वजह उनका टीम के अनुभवी खिलाडियों में से एक होना है। रिपोर्ट के मुताबिक, देखा जाए तो भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा को टी20 ही नहीं बल्कि वनडे का कप्तान भी बनाया जा सकता है। वहीं अगले वनडे वर्ल्ड कप में 24 महीने बाकी हैं, ऐसे में ज्यादा समय न होने के कारण रोहित शर्मा को दोनों ही फॉर्मेट्स की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
वॉर्म-अप मैच में रोहित की कप्तानी
हाल ही में हुए वॉर्म-अप मैच के दौरान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर जीत अपने नाम दर्ज की है। रोहित शर्मा ने ये साबित कर दिया है कि वह कप्तानी का भार संभाल सकते है। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार IPL विजेता बना चुके हैं। इसी वजह से रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के लिए सबसे आगे माना जा रहा है। टॉस होने के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी। तब तक हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे। उन्होंने अभी तक बॉलिंग शुरू नहीं की है, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत होने पर वो गेंदबाजी के लिए तैयार हो जाएंगे। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने प्रदर्शन में काफी हद तक सुधार कर रहे हैं, लेकिन उन्हे गेंदबाजी करने में अभी थोड़े और वक्त की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS