T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, विस्फोटक बल्लेबाजों को दिखाया बाहर का रास्ता

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने (England have announced) होने वाले पुरुषों के आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के (men's ICC T20 World Cup) लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की धोषणा कर दी है। टीम की कमान जोस बटलर को सौंपी गई। यहां सबसे खास बात यह है कि जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स जैसे (Jason Roy and Alex Hales) विस्फोटक बल्लेबाजों को टीम में जगह नहीं मिली है। जोफ्रा आर्चर भी पूरी तरह से रिकवर नहीं होने के चलते इंग्लैंड टीम से बाहर रखे (fully recovering) गए हैं।
Squad 🙌 #T20WorldCup 🏏 🌏 🏆 pic.twitter.com/k539Gzd5Ka
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2022
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज भी खेलेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड ने जिस टीम का ऐलान किया (England has announced) है, वह टी20 वर्ल्ड कप के साथ ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी। इसके अलावा इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड टीम को (T20 series against)पाकिस्तान के खिलाफ 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद इंग्लैंड टीम 9 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। बताते चले कि जेसन रॉय (Jason Roy) इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी कुछ (T20 World Cup) खास प्रदर्शन नहीं किया है। पिछला टी20 वर्ल्ड कप 2021 में (UAE in 2021)यूएई में खेला गया था। इसके बाद से जेसन रॉय ने 11 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें सिर्फ 206 रन बनाए। जबकि जोफ्रा आर्चर काफी समय से चोट से जूझ रहे हैं। वह इंजरी के कारण टीम से बाहर चल (injury for a long time) रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम (England team):
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड
Reserve players: टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीस
गौरतलब है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर को होगा। यह टूर्नामेंट 29 दिन तक चलेगा, जिसका फाइनल यानी खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। फैन्स इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS