IND vs PAK: विश्व कप के रोमाचक मुकाबले में भारत की जीत, पाक को धूल चटाकर लिया पिछली हार का बदला

खेल: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आखिरी ओवर तक रोमांचक मुकाबला खेला। जिससे भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (all-rounder Hardik Pandya) की तीखी गेंदबाजी ने कप्तान के फैसले को सहि साबित कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच आज का मैच इस साल के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला होगा।
टीम इंडिया की पारी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान द्वारा निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. भारत ने पावर प्ले में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल (Rohit Sharma and KL Rahul) के अहम विकेट गंवाए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, उसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने टीम की जिम्मेदारी संभाली और भारत की जीत की नींव रखी। हार्दिक पांड्या पहली ही गेंद पर आउट हो गए जब भारत को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। हालांकि विराट कोहली अंत तक ठीके रहे और भारत को जीत दिलाई।
For his stunning match-winning knock, @imVkohli bags the Player of the Match award. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/mc9usehEuY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/xF7LfA4Od5
Bromance ♥️🫂🤝🏼#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gjDQcu0Ppn
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
पाकिस्तानी पारी
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी (Pakistan team) करते हुए खराब शुरुआत की। अर्शदीप ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर को एक विकेट पर आउट कर (Pakistan captain Babar) भारत को पहली जीत दिलाई। उसके बाद भी भारत ने अच्छी गेंदबाजी करना जारी रखा। रिजवान भी सिर्फ चार रन दूर होने पर आउट हो गए। लेकिन तब शान मकसूद (52) और इफ्तिखार अहमद (51) ने पारी को फिर से हासिल किया और दोनों ने पाकिस्तान के टैली को बहाल करने के लिए शक्तिशाली अर्धशतक बनाए। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज सस्ते में वापसी कर रहे थे। लेकिन गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने आठ गेंदों पर 16 रन की पारी खेलकर ज्यादा योगदान दिया। जिससे पाकिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 159 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन जबकि मोहम्मद शमी भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
कैसी है दोनों टीमें की प्लेइंग 11 ?
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS