T20 World Cup: Eng vs SL का मैच आज, श्रीलंका जीता तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी सेमीफाइनल में जगह

T20 World Cup: Eng vs SL का मैच आज, श्रीलंका जीता तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी सेमीफाइनल में जगह
X
Eng vs Sl T20 World Cup 2022 semi final: आज ग्रुप 1 में आज इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (Eng vs SL) मैच खेला जाएगा। साथ ही इस मैच के बाद सेमीफाइनल की दूसरी का भी फैसला हो जाएगा।

खेल। टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) सीजन अब सेमीफाइनल (T20 WC semi-final) की दहलीज पर खड़ी है। चार में से एक टीम सेमीफइनल में प्रवेश कर चुकी है। बीते दिन न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इसी कड़ी में आज सेमीफाइनल की दूसरी का फैसला हो जाएगा। यह दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया हो सकती है। दरअसल आज ग्रुप 1 में आज इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (Eng vs SL) मैच खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में सिर्फ जीत जरूरी है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के (T20 WC Super-12) ग्रुप 1 के आखिरी मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

कौन जाएगा सेमीफइनल में

इंग्लैंड की टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह लगातार दूसरी बार आईसीसी के इस मेगा इवेंट (ICC mega event) के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि पिछली बार इंग्लैंड को सेमीफाइनल (semi-finals) में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार समीकरण अलग होंगे। ऑस्ट्रेलिया के 7 अंक हैं और अगर आज इंग्लैंड जीत जाता है तो उसके भी 7 अंक हो जाएंगे। लेकिन चूंकि इंग्लैंड का नेट रन रेट अच्छा है, इसलिए वे सेमीफाइनल में जरूर जाएंगे। इंग्लैंड अगर आज का मैच जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा। साथ ही ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड (NZ from Group 1) के साथ इंग्लैंड क्वालिफाई कर जाएगा।

लेकिन अगर यदि इस मैच में श्रीलंका जीत दर्ज करता है, तो फिर वह और इंग्लैंड दोनों ही बाहर हो जाएंगे। उस स्थिति में फिर ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।

इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, डेविड मालन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, टाइमल मिल्स, फिलिप साल्ट

श्रीलंका टीम

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दासुन शनाका (सी), पथुम निसानका, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिथा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, असिथा बांदारा

Tags

Next Story