एक साथ क्रिकेट और फुटबॉल का महायुद्ध, दोनों प्रतियोगिताओं की इनामी राशि में जमीन आसमान का अंतर

खेल: अगले कुछ महीने खेल जगत के लिए काफी अहम होने वाले हैं। अगले दो हफ्ते में क्रिकेट जगत में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का मेजबान ऑस्ट्रेलिया होगा। टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमें कमर कस चुकी हैं। टी20 वर्ल्ड कप में टीमें अपने नाम करने के लिए संघर्ष करती नजर आएंगी। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का फाइनल 13 नवंबर को होगा। इसके एक हफ्ते बाद फुटबॉल वर्ल्ड कप (फीफा वर्ल्ड कप 2022) शुरू हो जाएगा। दोनों टूर्नामेंट खेल प्रेमियों के लिए खास होने वाले हैं। दोनों प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि की घोषणा कुछ दिन पहले की गई है। दोनों प्रतियोगिताएं खेल जगत की महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं हैं। लेकिन दोनों प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि (prize money) में बहुत बड़ा अंतर है।
फीफा से चैंपियन को टी20 से ज्यादा इनामी राशि
क्रिकेट और फुटबॉल विश्व कप (football world cups) जीतने वाली टीमों को कितना पैसा मिलता है? क्या आप यह जानते थे? दोनों टूर्नामेंट में विजेता टीम को मिलने वाली पुरस्कार राशि में करीब 26 गुना का अंतर है। यानी फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को टी20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup)जीतने वाली टीम से 26 गुना ज्यादा पैसा दिया जाएगा।
आईसीसी ने विश्व कप पुरस्कार राशि की घोषणा की
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जीतने वाली टीम को कुल 16 लाख डॉलर यानी भारतीय पैसो के हिसाब से करीब 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगेष। इसमें से आधी रकम उपविजेता टीम को दी जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को आईसीसी द्वारा एक निश्चित राशि दी जाएगी। इस संबंध में आईसीसी ने घोषणा भी की है।
आईपीएल विजेताओं से कम इनामी राशि
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने वाली टीम को न सिर्फ फीफा वर्ल्ड कप बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन टीम से भी कम इनामी राशि मिल रही है। IPL 2022 (IPL 2022) विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये मिले। ऐसे में वर्ल्ड कप चैंपियन को आईपीएल से 7 करोड़ रुपये कम मिलेंगे।
जानिए किस प्रतियोगिता में विजेता टीम को कितनी इनामी राशि?
ICC T20 World Cup 2022 की विजेता टीम को करीब 13 करोड़ रुपए मिलेंगे।
फीफा विश्व कप 2022 की विजेता टीम को करीब 342 करोड़ रुपये मिलेंगे।
फीफा वर्ल्ड कप में दी जाएगी 3585 करोड़ की इनामी राशि
इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर (Qatar) में होगा। इसके लिए इनामी राशि की भी घोषणा कर दी गई है। इस बार पूरे विश्व कप में बांटी जाने वाली पुरस्कार राशि 440 करोड़ डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) तय की गई है। इसमें विश्व कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह पिछले साल 2018 विश्व कप की तुलना में 4 मिलियन डॉलर से अधिक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS