T20 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने भी किया टीम का ऐलान, टॉप ऑर्डर के तूफानी बल्लेबाज को किया बाहर

इस साल ऑस्ट्रेलिया(teams are announcing) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए (T20 World Cup) सभी टीमें अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर रही हैं। इस सूची में अब साउथ अफ्रीका का नाम भी जुड़ (South Africa)चूका है। आज यानी मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में भी रखा (Temba Bavuma)गया है। टीम की कमान एक बार फिर टेम्बा बावुमा के हाथों में ही (Temba Bavuma) होगी। यही 15 सदस्यीय टीम इस महीने के आखिरी में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का भी दौरा करेगी (three-match T20I series)।
रसी वेन डेर दुसेन को टीम से बाहर रखा गया
इस अफ्रीकी टीम में विकेटकीपर क्विंटन (wicketkeeper Quinton de Kock) डिकॉक, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी जैसे स्टार प्लेयर मौजूद हैं। जबकि इस टीम के (top-order batsman) एक और स्टार प्लेयर इस 15 सदस्यीय टीम से गायब है।दरअसल, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रसी वेन डेर दुसेन को टीम से बाहर रखा गया है। इसकी वजह उनकी चोट है। साउथ अफ्रीका (Dusen was injured during the second) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट सीरीज खेली थी। इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान (second Test) दुसेन चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान उनकी बाएं हाथ की उंगली चोटिल में चोट लग गई थी, जो अब तक ठीक नहीं (Dusen was injured during the second) हुई।
PROTEAS WORLD CUP SQUAD 🇿🇦
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) September 6, 2022
1⃣5⃣ players
🧢 World Cup debut for Tristan Stubbs
🤕 Rassie van der Dussen misses out due to injury#BePartOfIt #T20WorldCup pic.twitter.com/0Pzxm4uDQJ
टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा
गौरतलब है कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से (played in Australia) होगी। जबकि सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के (Pakistan) साथ होगी। जबकि टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी। टी-20 वर्ल्डकप 2022 में साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दो क्वालिफायर टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया (two qualifier teams) है।
T20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी।
रिजर्व खिलाड़ी: ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन और एंडिले फेहलुकवेओ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS