चोटिल गुरबाज का हालचाल लेने ड्रेसिंग रूम पहुंचे शाहीन और बाबर, वॉर्मअप मैच में किया था घायल

Pak Vs Afg: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) से टीम में वापसी हुई है। शाहीन ने लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद टीम में वापसी की है और अब वह तूफानी फॉर्म में हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में शाहीन ने 2 विकेट लिए और अच्छी गेंदबाजी की। साथ ही उन्होंने एक सटीक यॉर्कर फेंकी और शाहीन की एक शानदार यॉर्कर इतनी खतरनाक थी कि वह सीधे अफगानी ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के पैर में जा लगी जिससे गुरबाज चोट लगी गई। गुरबाज को साथी खिलाड़ियों ने कंधे पर टांगकर मैदान से बाहर पहुंचाया । उनका हाल जानने के लिए खुद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और पाक कप्तान बाबर आजम पहुंचे थे।
गुरबाज का हालचाल लेने पहुंचे शाहीन
अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'टीम के डॉक्टर ने कहा कि परिणाम स्पष्ट हैं और हड्डी में फ्रैक्चर (no fracture) नहीं है। फिलहाल वह आराम कर रहे हैं और अगले दो दिनों में उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा।' टीम मैनेडमेंट ने उम्मीद जताई है कि शनिवार को इंग्लैंड के मैच के लिए उपलब्ध वह पूरी तरह से ठीक रहेंगे। अफगानिस्तान का बल्लेबाजी आक्रमण सलामी (Afghanistan's batting attack) बल्लेबाज के प्रदर्शन पर बहुत हद तक निर्भर करता है। वह बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं।
आपको बता दें कि गुरबाज के चोटिल (Gurbaz's injury) होने के बाद शाहीन भी अफगानिस्तान टीम के ओपनर का हालचाल लेने के लिए पहुंचे थे। दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें अफरीदी और गुरबाज (Afridi and Gurbaz) अच्छे मूड में बात करते दिख रहे हैं। अफगानिस्तान खेमे (Afghanistan team) के लिए राहत की खबर है कि गुरबाज की चोट गंभीर नहीं है।
शाहीन का पिछले वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
गौरतलब है कि शाहीन की गेंदबाजी को (Shaheen's bowling) देखकर लग रहा है कि वह वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं। मालूम हो की शाहीन एक खतरनाक गेंदबाज है और पिछले वर्ल्ड कप (World Cup) में जो उन्होंने भारतीय टॉप ऑर्डर को किस तरह पवेलियन का रास्ता दिखाया था वो जग जाहिर है। इस साल भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ है। अब देखना यह होगा की शाहीन अफरीदी पिछले साल की तरह प्रदर्शन करते है या इस बार रोहित एंड पार्टी शाहीन की काट ढूंढ कर आएगी। यह देखना होगा बेहद ही दिलचस्प होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS