Tamim Iqbal Retirement: क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते वक्त भावुक हुए तमीम, रोते हुए फैंस को कहा शुक्रिया

Tamim Iqbal Retirement: क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते वक्त भावुक हुए तमीम, रोते हुए फैंस को कहा शुक्रिया
X
Tamim Iqbal Retirement: तमीम इकबाल एकदिवसीय मैचों में बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में हैं। आज अचानक उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है, जबकि विश्व कप में अब सिर्फ तीन महीने का समय बचा है।

Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश (Bangladesh) के वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने इस साल के अंत में भारत में वनडे विश्व कप (ODI World) शुरू होने से कुछ महीने पहले आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा की। तमीम के फैसले से उनका विश्व क्रिकेट में 16 साल के करियर का अचानक अंत हो गया। तमीम ने जब गुरुवार को चट्टोग्राम में एक संवाददाता सम्मेलन (press conference) में यह घोषणा की, तो वह भावुक हो गए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए भावुक

तमीम ने कहा, "यह मेरे लिए अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। मैं आज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।" उन्होंने कहा, "मैं अपनी टीम के सभी साथियों, कोच, बीसीबी (BCB) अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी लंबी यात्रा में मेरे साथ रहे। उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। मैं प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके प्यार और मुझ पर विश्वास ने मुझे बांग्लादेश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। मैं अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए आपकी प्रार्थनाएं मांगना चाहता हूं। कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें।"

पिछले साल लिया था टी20 से संन्यास

तमीम ने पिछले साल ही टी-20 (T20) से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने आखिरी बार इस साल अप्रैल में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टेस्ट मैच (Test Match) खेला था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को देश के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाएगा। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 5134, 8313 और 1758 रन बनाए हैं। हालांकि, वनडे (Oneday) फार्मेट उन्हें खूब रास आया और उन्होंने इस प्रारूप में 8313 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 158 रन का रहा। वनडे में तमीम ने अपने देश के लिए सबसे अधिक 14 शतक लगाए। मौजूदा खिलाड़ियों में वह दुनिया में वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, केवल विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही उनसे इस मामले में आगे हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि 50 ओवर के प्रारूप में तमीम की जगह कौन कप्तान बनेगा, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है। विशेष रूप से, जहां स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टी20 प्रारूप में टीम का नेतृत्व करते हैं। वहीं, लिटन दास (Litton Das) बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान हैं।

Also Read: टी20 टीम चयन पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

Tags

Next Story