Team India: दीपक चाहर ने हार्दिक पांड्या से की अपनी तुलना, कहा- अगर वो कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। चोट के कारण लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने वाले Hardik Pandya ने अपने खेल में काफी सुधार किया है। इस दौरान उनकी गेंदबाजी में तेजी भी देखने को मिली है तो बल्लेबाजी में धैर्य देखने को मिला है। वहीं इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज ने Hardik Pandya से अपनी तुलना करते हुए बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया है। आइए आपको बताते है उन्होंने क्या कहा
दरअसल, एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए Deepak Chahar ने कहा कि वह स्विंग कराते हुए तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं। और हाल के दिनों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है। चाहर के मुताबिक उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के हुनर के बारे में कहा कि मुकाबला काफी कठिन है इसलिए साफ तौर पर आपको खुद को बाकियों से अलग साबित करना होगा। जब से मैं बच्चा था तब से बल्लेबाजी करना मेरे लिए प्लस पॉइंट है।
हार्दिक पांड्या को लेकर दीपक ने कहा
Hardik Pandya से अपनी तुलना करते हुए दीपक चाहर ने कहा कि हार्दिक पांड्या को देखिए वह तीनों काम करता है। तेज गेंदबाजी, स्विंग और बल्लेबाजी। अभी 1 या 2 साल के लिए भारतीय टीम में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। वह दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं क्योंकि वह तीनों कर सकते हैं। अगर वो कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं। अगर कोई भी खिलाड़ी ये तीन चीजें कर लेता है तो टीम इंडिया में उसकी जगह पक्की हो जाती है।
आईपीएल 16 सीजन में दीपक करेंगे वापसी
आपको बता दें कि दीपक चाहर पिछले साल से क्रिकेट से दूर हैं। वह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और IPL में चेन्नई के लिए वापसी करने को तैयार हैं। पिछले साल चोट के कारण वह आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। वहीं, चाहर आईपीएल के 16वें सीजन से मैदान पर वापसी करेंगे, जिसके लिए वह कड़ा अभ्यास कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS