वायरल हुई टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना की पत्नी की तस्वीर, फैन ने बताया सबसे खूबसूरत महिला

वायरल हुई टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना की पत्नी की तस्वीर, फैन ने बताया सबसे खूबसूरत महिला
X
Who is Rohan Bopanna Wife: सोशल मीडिया पर भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना की वाइफ सुप्रिया अन्नैया तस्वीर वायरल हो रही है।

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा(Rohan Bopanna and Sania Mirza) की जोड़ी को ब्राजील की जोड़ी के सामने 7-6, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में रोहन को चीयर करने के लिए उनकी पत्नी सुप्रिया अन्नैया पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेलबर्न में मौजूद रहीं। अब बोपन्ना की वाइफ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान एक फैन ने उनकी पत्नी को सबसे खूबसूरत महिला (most beautiful woman) बताया है।

सबसे खूबसूरत महिला बताने पर रोहन ने दिया जवाब

वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स मैच के दौरान अपने पति के लिए चीयर कर रही थीं। इस दौरान कैमरे की निगाह में सुप्रिया अन्नैया आ गई। इसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एक महिला फैन ने ट्वीट कर लिखा, क्या ये रोहन बोपन्ना की पत्नी (Rohan Bopanna's wife) हैं? मैंने अब तक की सबसे खूबसूरत महिला को देखा है। फोटो में रोहन की पत्नी ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं।फीमेल फैन के सवाल का रोहन बोपन्ना ने बेहतरीन जवाब दिया। ट्वीट कर जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, मैं आपसे सहमत हूं।

कौन है सुप्रिया अन्नैया


बता दें कि रोहित बोपन्ना और सुप्रिया अन्नैया दोनों साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई है। दोनों बेंगलुरु के रहने वाले हैं। सुप्रिया एक मनोवैज्ञानिक हैं। रोहन और सुप्रिया एक दूसरे को साल 2010 से डेट कर रहे थे। सुप्रिया अन्नैया (Supriya Annaiah) बेहद खूबसूरत हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। मैच की बात करे तो रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। अगर वह यह खिताब जीत लेते तो यह उनका दूसरा मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम (Grand Slam title) खिताब होता। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में गैब्रिएला डाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता था।

Tags

Next Story