पिता के निधन पर उमेश यादव ने लिखा इमोशनल नोट, भावुक पोस्ट देख आ जाएंगे आंसू

पिता के निधन पर उमेश यादव ने लिखा इमोशनल नोट, भावुक पोस्ट देख आ जाएंगे आंसू
X
Umesh Yadav Father death: उमेश ने अपने पिता के निधन के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। उमेश यादव सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस बीच क्रिकेटर उमेश यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, उमेश यादव के पिता तिलक यादव का बुधवार को निधन हो गया था। उनका 74 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज नागपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसी कड़ी में Umesh Yadav ने अपने पिता के निधन के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

काफी इमोशनल नजर आए उमेश

उमेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक पोस्ट शेयर की है। इसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया कि पापा, मेरे कंधे पर आपका मार्गदर्शक हाथ हमेशा मेरे साथ रहेगा। भगवान शिव आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इसके अलावा आपको बता दें कि BCCI ने उमेश के पिता के निधन पर एक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में बीसीसीआई ने क्रिकेटर उमेश यादव के पिता Tilak Yadav के निधन पर शोक व्यक्त किया था।

पहले दो मैचों में नहीं मिला उमेश को मौका

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैचों की सीरीज में दो मैच खेले गए हैं। इन दोनों मैचों में भारतीय टीम ने कंगारुओं को मात दी। लेकिन, तेज गेंदबाज Umesh Yadav को पहले और दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका। वह दोनों मैचों में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन सके। उमेश ने अपना आखिरी मैच साल 2022 में Bangladesh tour पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेला था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 54 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 165 विकेट लिए हैं।

Tags

Next Story