बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले उमरान की हुई भारतीय टीम में एंट्री, जानें इसके पीछे की वजह

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले उमरान की हुई भारतीय टीम में एंट्री, जानें इसके पीछे की वजह
X
India vs Bangladesh ODI Series: मोहम्मद शमी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंच गई है। सीरीज का सिलसिला रविवार से शुरू हो रहा है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शमी के हाथ में प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लग गयी थी। इस वहज से शमी सीरीज से बहार हो गए बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शमी की जगह उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल किया गया है।

तेज गेंदबाज उमर मलिक हुए टीम में शामिल

शमी के चोटिल होने के कारण अब जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) टीम से जुड़ेंगे। शमी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह आराम कर रहे थे और न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गए थे। बांग्लादेश सीरीज से वह टीम में वापसी करने वाले थे लेकिन चोट के कारण ये संभव नहीं हो पाएगा। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालते लेकिन वह भी बाहर हो गए हैं जिससे टीम इंडिया (Team India) की परेशानी बढ़ गई है।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के चोटिल होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी वनडे के साथ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। चोट की वजह से पहले ही भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सीरीज से बाहर हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। इधर, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हैं।

बांग्लादेश में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (c), लोकेश राहुल (vc), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (wk), ईशान किशन (wk), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।

Tags

Next Story