एएफसी चैंपियन्स लीग के ग्रुप एच और आई मैचों का आयोजन करेगा उज्बेकिस्तान

X
By - Haribhoomi Team |10 May 2021 4:29 PM IST
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने सोमवार को कहा कि उज्बेकिस्तान चैंपियन्स लीग (पूर्व) ग्रुप एच और आई के बाकी बचे मुकाबलों की मेजबानी 25 जून से 11 जुलाई तक करेगा। एएफसी ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने सोमवार को कहा कि उज्बेकिस्तान चैंपियन्स लीग (पूर्व) ग्रुप एच और आई के बाकी बचे मुकाबलों की मेजबानी 25 जून से 11 जुलाई तक करेगा। एएफसी ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
इस फैसले के बाद एएफसी चैंपियन्स लीग के ग्रुप चरण के लिए स्थल चयन प्रक्रिया संपन्न हो गई। थाईलैंड फुटबॉल संघ ने ग्रुप एफ, जी और जे के मैचों की 22 जून से 11 जुलाई तक मेजबानी की पुष्टि की है। उज्बेकिस्तान दक्षिण कोरिया के देगु एफसी और थाईलैंड के चियांगरेई यूनाईटेड के बीच 23 जून को प्ले आफ चरण मुकाबले की मेजबानी भी करेगा। इस मैच के विजेता को ग्रुप आई में जगह मिलेगी। भाषा सुधीर पंत
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS