यूरोप और अर्जेंटीना के सफल दौरों पर वीडियो विश्लेषण से मदद मिली : रोहिदास

यूरोप और अर्जेंटीना के सफल दौरों पर वीडियो विश्लेषण से मदद मिली : रोहिदास
X
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास का मानना हैकि यूरोप और अर्जेंटीना दौरे पर तैयारियों के दौरान वीडियो विश्लेषण के इस्तेमाल का उनकी टीम की कामयाबी में बड़ा हाथ रहा । उन्होंने कहा कि वीडियो विश्लेषण से राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों को अपनी गलतियों का पता चल जाता है ।

भारतीय पुरूष हॉकी टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास का मानना है कि यूरोप और अर्जेंटीना दौरे पर तैयारियों के दौरान वीडियो विश्लेषण के इस्तेमाल का उनकी टीम की कामयाबी में बड़ा हाथ रहा । उन्होंने कहा कि वीडियो विश्लेषण से राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों को अपनी गलतियों का पता चल जाता है ।

उन्होंने कहा है कि वीडियो विश्लेषण से हमें दोनों दौरों पर मदद मिली । हमने विरोधी टीम के खेलने के तरीके , आक्रमण और डिफेंस में उनके मूवमेंट और हालात के अनुरूप खुद को ढालने में मदद मिली । रोहिदास ने कहा है कि हमें मैदान पर उतना अनुभव नहीं था लेकिन हमने होमवर्क अच्छा किया ।

वीडियो विश्लेषण से काफी मदद मिली । रोहिदास इस समय भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर सीनियर पुरूष टीम के कोर समूह के साथ अभ्यास कर रहे है । उन्होंने कहा है कि शिविर में भी वीडियो विश्लेषण की मदद से हमें उन क्षेत्रों पर काम करने में मदद मिली जिनमें सुधार की जरूरत है ।

इससे ओलंपिक की तैयारियों को लेकर काफी फायदा हो रहा है।'' भारतीय टीम मार्च में यूरोप दौरे पर अपराजेय रही । भारत ने जर्मनी को ₨ 6.1 से हराने के बाद 1.1 से ड्रॉ खेला । इसके बाद ब्रिटेन से 1 . 1 से ड्रॉ खेलने के बाद 3 . 2 से जीत दर्ज की । अर्जेंटीना दौरे पर दोनों अभ्यास मैचों के अलावा एफआइ्रएच प्रो लीग के भी दोनों मैच जीते ।

एक साल के ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेलने वाले सुंदरगढ के इस खिलाड़ी ने कहा है कि मैं इस मानसिकता के साथ गया था कि कुछ असाधारण नहीं करना है । मुझे वही सब दोहराना है जो अभ्यास सत्रों के दौरान हम कर रहे थे

Tags

Next Story