Video: king कोहली ने शुरू की Asia Cup की तैयारी, वीडियो में देखें बहा रहे हैं पसीना

वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय सबसे बड़ी चर्चा (biggest discussion) टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ( former India captain) की (Virat Kohli) फॉर्म है। 23 नवंबर 2019 के बाद इस खिलाड़ी के बल्ले से एक भी शतक नहीं (player's bat. In 4 T20 matches) निकला है। इस साल खेले 4 टी-20 मुकाबलों में विराट ने 20.52 की साधारण औसत से सिर्फ 81 रन बनाए (81 runs at a simple average of 20.52) हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद विराट ने आराम ले लिया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ (ODI and T20I series against West Indies) वनडे और टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा (team in the Asia Cup) नहीं थे। 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि (Virat Kohli has started preparations) विराट कोहली ने एशिया कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
कोहली ने शुरू किया अभ्यास
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Indian batsman Virat Kohli) ने आगामी एशिया कप के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे कोहली मुंबई में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के एक इन्डोर स्टेडियम (indoor stadium) में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। 27 अगस्त से यूएई में एशिया कप शुरू होने जा रहे है। और भारत का पहला ही मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा। ऐसे भारतीय क्रिकेट फैंस विराट को देखकर काफी खुश हो रहे ( Virat) है।
Running Into Practice Week 🏃♂️ - Via @imVkohli Instagram Story 👍🏼🔥#ViratKohli pic.twitter.com/jhiJhnZ2oD
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) August 11, 2022
चयनकर्ताओं को अपने स्टार खिलाड़ी पर भरोसा
गौरतलब है कि क्रिकेट एक्सपर्ट और कई दिग्गजों ने(cricket experts and many veterans) विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को लेकर सवाल (place in India's T20 team) खड़े किए हैं। भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठाया गया। लेकिन तमाम बातों के बाबजूद चयनकर्ताओं (selectors reposed their confidence) ने अपने स्टार खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए भारत की 15 सदस्यीय टीम (India's 15-man squad)में शामिल किया, जबकि श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए बैक-अप के रूप में चुना गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS