Virat Kohli Hundred: बर्थडे पर विराट कोहली ने 49वां शतक लगाकर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Virat Kohli Hundred: बर्थडे पर विराट कोहली ने 49वां शतक लगाकर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
X
Virat Kohli Hundred: बर्थडे पर विराट कोहली ने 49वां शतक लगाकर इतिहास रचा है। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Virat Kohli Hundred: भारत में खेले जा रहे है वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम खतरनाक फॉर्म में है। भारत ने इस वर्ल्ड के अभी तक के सभी सात मैच अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम बनी है। वहीं, भारत आज अपना आठवां मैच साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेल रही है। आज का दिन विराट कोहली के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि आज विराट का 35वां जन्मदिन है। विराट ने अपने बर्थडे पर शतक लगाकर खुद को ही गिफ्ट दिया है।

विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर वनडे क्रिकेट में इतिहास भी रच दिया है। विराट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 49वां शतक लगाकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने अपने बर्थडे पर खुद को और फैंस को शानदार गिफ्ट दिया। कोहली ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है। इस मैच में विराट ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए हैं।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच हो रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 326 रन बनाए। वहीं, भारतीय टीम ने शुरुआती 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

कोहली ने की सचिन की बराबरी

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने अपना 49वां शतक 277वीं वनडे पारी में लगाया है, जबकि सचिन ने 451वीं पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर

सचिन तेंदुलकर - 452 पारी - 49 शतक

विराट कोहली - 277 पारी - 49 शतक

रोहित शर्मा - 251 पारी - 31 शतक

रिकी पोंटिंग - 365 पारी - 30 शतक

सनथ जयसूर्या - 433 पारी - 28 शतक

Tags

Next Story