विराट कोहली और इशांत शर्मा ने लगवाया पहला टीका, पत्नी के साथ साझा की तस्वीर

विराट कोहली और इशांत शर्मा ने लगवाया पहला टीका, पत्नी के साथ साझा की तस्वीर
X
भारतीय कप्तान विराट कोहली और वरिष्ठ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सोमवार को कोविड-19 का पहला टीका लगवाया। मुंबई में रहने वाले कोहली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है जबकि इशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा ने भी टीकाकरण केंद्र की अपनी फोटो ट्विटर पर डाली है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सोमवार को कोविड-19 का पहला टीका लगवाया। मुंबई में रहने वाले कोहली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है, जबकि इशांत अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे। यहां से उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर डाली है।

इशांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ' इस काम से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद। मैं इसके लिये आभारी हूं तथा इस काम में लगे सभी लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं। व्यवस्था के सुचारू संचालन से खुशी हुई। सभी जल्द से जल्द टीका लगवायें।

भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही टीका लगवा चुके हैं। भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के साढ़े तीन महीने के दौरे पर रवाना होगी। इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तथा उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। भारत में अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है।


Tags

Next Story