सिर्फ 6 महीने में विराट ने अलीबाग में खरीदा दूसरा बांग्ला, जानें कितने में हुई इस आलीशान घर की डील

सिर्फ 6 महीने में विराट ने अलीबाग में खरीदा दूसरा बांग्ला, जानें कितने में हुई इस आलीशान घर की डील
X
Virat Kohli Bungalow: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने हाल ही में अलीबाग में अवास विलेज में एक लग्जरी बंगला खरीदा है। आइए आपको बताते है कितने में हुई ये डील

Virat Kohli house: भारतीय क्रिकेट में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक विराट कोहली अपने आप में एक ब्रांड हैं और आज 237 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक विशाल सोशल मीडिया व्यक्तित्व हैं। हॉपर 2022 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के अनुसार, दाएं हाथ का बल्लेबाज प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लगभग 8.9 करोड़ रुपये चार्ज करते है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने हाल ही में अलीबाग में अवास विलेज में एक लग्जरी बंगला खरीदा है।

अलीबाग में विराट की यह दूसरी संपत्ति

बता दें कि Virat Kohli ने अवास लिविंग में 2000 वर्ग फुट का विला खरीदा है। मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के अलीबाग इलाके में स्थित इस लग्जरी विला की कीमत 6 करोड़ रुपये है। मालूम हो कि अलीबाग इलाके में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohlii की यह दूसरी संपत्ति है। इससे पहले वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ थे। विराट कोहली ने 1 सितंबर 2022 को गिराड गांव में 36,059 वर्ग फीट में फैला फार्महाउस 19.24 करोड़ रुपए में खरीदा था। महज 6 महीने में अलीबाग में विराट की यह दूसरी संपत्ति है। मुंबई के वर्ली इलाके में ओंकार टावर में एक घर खरीदा है। Alibaug area में स्थित विराट का यह विला भी बेहद आलीशान है।


सुजैन खान ने इससे डिजाइन किया घर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट के नए घर में 400 स्क्वायर फीट का swimming pool भी बनाया गया है। बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की बेटी और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने इस प्रोजेक्ट के इंटीरियर डिजाइन किए हैं। गौरतलब हो कि कोहली वर्तमान में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं। मेन इन ब्लू ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटरों और पंडितों को विश्वास है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी।

2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में नहीं लगाया शतक

हालांकि, खेल के सबसे लंबे प्रारूप में कोहली की व्यक्तिगत फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय रही है। ऐसा कहने के बाद विराट ने दिल्ली टेस्ट मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया था। 34 वर्षीय ने आखिरी बार 2019 में टेस्ट मैच क्रिकेट में शतक बनाया था और निश्चित रूप से कंगारुओं के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पहले दो टेस्ट- इंदौर और अहमदाबाद में एक-एक के साथ उस सूखे को समाप्त करना चाहेंगे।


Tags

Next Story