IND vs AUS: विराट के आउट होने पर ड्रेसिंग रूम में मचा बवाल, रूल पढ़कर समझे क्यों नॉट आउट थे कोहली

दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की है। Australia ने दूसरे दिन लंच के बाद टीम इंडिया के विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा। ड्रिंक्स से पहले कंगारुओं ने विराट कोहली का अहम विकेट लेकर टीम इंडिया की बड़ा स्कोर खड़ा करने की सबसे बड़ी उम्मीद भी तोड़ दी। 44 रन पर खेल रहे Virat Kohli आउट हो गए, लेकिन उन्हें आउट करने के निर्णय पर विवाद खड़ा हो गया।
विशेषज्ञ भी हुए हैरान
इस फैसले से विशेषज्ञ भी हैरान थे। क्योंकि जब गेंद विराट के पैड पर लगी। साथ ही उनके बल्ले पर भी लगी। विराट को आउट करने के फैसले पर कई विशेषज्ञ ने हैरानी जताई। इनमें वसीम जाफर, मार्क वॉ, सुनील गावस्कर जैसे विशेषज्ञ शामिल थे। विराट ने दावा किया कि गेंद पहले उनके बल्ले पर लगी। इसलिए वह ऑन फील्ड अंपायर के फैसले से नाराज नजर आए। दरअसल, भारतीय पारी के 50वें ओवर में कुह्न मैन की गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ lbw की अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट घोषित कर दिया। अंपायर के फैसले पर विराट कोहली ने डीआरएस लिया। DRS में गेंद विराट के बल्ले और पैड दोनों पर लगभग टकराती नजर आई। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बल्ले पर लगी थी या पैड पर।
Kohli looked angry after being given out by the third umpire.#INDvAUS #ViratKohli𓃵 #Umpire pic.twitter.com/AiE8gbcDkd
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) February 18, 2023
44 रन पर आउट हुए विराट
आपको बता दें कि इस स्थिति में अधिकतर अंपायर संदेह का लाभ बल्लेबाजों को ही देते हैं, लेकिन इस मामले में अंपायर ने बल्लेबाज को देने के बजाय गेंदबाज को संदेह का लाभ दिया। 44 रन पर खेल रहे कोहली को आउट करार दिया गया। चूंकि ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया था और फैसले को पलटने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे। Third Umpire ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को पलट नहीं सकता था। शक होने पर भी उन्होंने विराट को आउट करार दिया। अब विराट कोहली को इस तरह आउट किए जाने के बाद फैंस के मन में कई तरह के सवाल हैं।
पढ़ें क्या कहता एमसीसी का नियम
हम एमसीसी के नियम 36.2.2 के अनुसार, इन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। MCC के नियमों के मुताबिक, अगर गेंद एक ही समय में बल्ले और पैड दोनों पर लगती है तो ऐसी स्थिति में माना जाएगा कि गेंद पहले बल्ले से टकराई है। तो ऐसे में बल्लेबाजों को नॉट आउट देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS