Virat kohli : ऋषिकेश में फैंस से परेशान हुए विराट कोहली, बोले- भाई आश्रम है ये यार...

विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में वे पत्नी अनुष्का के साथ ऋषिकेश पहुंचे और दयानंद गिरि आश्रम (Dayanand Giri Ashram) में काफी वक्त बिताया। इस दौरान विराट कोहली आश्रम में प्रशंसकों से घिरे (surrounded by fans) पाए गए। विराट कोहली के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। विराट कोहली ने फैन्स को निराश नहीं किया, लेकिन इस दौरान किंग कोहली थोड़े परेशान जरूर नजर आए।
वीडियो सोशल मीडिया
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फैन्स को शालीनता से ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ फैन्स विराट कोहली का वीडियो शूट कर रहे हैं, जिन्हें देखकर विराट कोहली 'भाई आश्रम है यार वीडियो शूट मत करो' कहते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) सफलता से संघर्ष कर रहे हैं।' वहीं, दूसरे यूजर्स भी विराट के सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि विराट और अनुष्का को उत्तराखंड बहुत पसंद है और दोनों अक्सर यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आते हैं। इससे पहले विराट कोहली परिवार के साथ कैंची धाम में नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) के दर्शन करने जाते नजर आए थे।
Virat kohli suffering from success 🔥👑 pic.twitter.com/PDfE7vtu5H
— Ameee ♥ (@kohlifanAmeee) January 31, 2023
टेस्ट में शतक का इंतजार
वनडे और टी20 में कोहली की शानदार फॉर्म लौटी है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में उनका संघर्ष जारी रहा। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी कह चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में कोहली का चलना जरूरी है क्योंकि टीम इंडिया का भविष्य उन्हीं पर निर्भर है। नवंबर 2019 में उन्होंने आखिरी बार टेस्ट में शतक लगाया था और फैन्स 3 साल से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप (longest format of cricket) में उनके बल्ले से शतक का इंतजार कर रहे हैं। पिछले 3 साल में टेस्ट में उनके खराब प्रदर्शन का असर ओवरऑल औसत पर भी पहुंचा है। 3 साल पहले जो औसत 54 था वह अब 48.90 हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS