Video: ईशान-गिल को विराट ने सिखाया धोनी वाला हेलीकॉप्टर शॉट, नहीं हो यकीन तो देखे वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड (Ind and NZ) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच न केवल भारतीय टीम (Indian team) के लिए बल्कि न्यूजीलैंड के लिए भी काफी अहम होने वाला है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनकर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 108 रनों पर समेट दिया। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी गदगद मूड में नजर आए।
ईशान किशन और गिल को सिखाया हेलिकॉप्टर शॉट
वह विकेट के पीछे ईशान किशन और गिल को माही के हेलिकॉप्टर शॉट के बारे में बताते नजर आ आए हैं। जिसका अंदाजा आप उनके एक्सप्रेशंस को देखकर लगा सकते हैं। दरअसल यह पूरा वाकया कीवी टीम की पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिला, जब विराट को अचानक एमएस धोनी की याद आई। इस दौरान किंग कोहली एमएस धोनी (MS Dhoni) के मशहूर हेलिकॉप्टर शॉट के बारे में गिल और ईशान को टिप्स देते नजर आए। उनका यह अंदाज देखने के बाद दोनों युवा खिलाड़ी ठहाके लगाकर हंस पड़े। जबकि यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। वायरल (going viral) हो रहे इस वीडियो पर फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे हैं।
Ohhhh pic.twitter.com/zGmyrmLDAH
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 21, 2023
विराट कोहली और एमएस धोनी का ब्रोमांस
मालूम हो कि विराट कोहली और एमएस धोनी (Virat Kohli and MS Dhoni) का ब्रोमांस फैन्स ने कई बार देखा है। माही ने भले ही भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) से संन्यास ले लिया हो लेकिन मैच के दौरान अक्सर उनकी यादें ताजा हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला न्यूजीलैंड और भारत के बीच 21 जनवरी को रायपुर में खेले जा रहे मैच में देखने को मिला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS