Virushka: विराट कोहली से घर में अनुष्का ने धुलवाए बर्तन, देखिये कपल की क्यूट बॉन्डिंग वाली तस्वीरें

Virushka: विराट कोहली से घर में अनुष्का ने धुलवाए बर्तन, देखिये कपल की क्यूट बॉन्डिंग वाली तस्वीरें
X
Virat Kohli Anushka Sharma: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कुछ दिन पहले नैनीताल में छुट्टियां मनाने गए थे। इस दौरान दोनों की घूमने-फिरने और मंदिर दर्शन की फोटो वायरल हुई थी। अब उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल है, जिसमें वह बर्तन साफ करते नजर आ रहे हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक क्यूट कपल हैं। यह जोड़ी बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट की दुनिया में भी काफी मशहूर है। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ के कई खास पल अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं। इस कड़ी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कुछ दिन पहले नैनीताल में छुट्टियां मनाने गए थे। इस दौरान दोनों की घूमने-फिरने और मंदिर दर्शन की फोटो वायरल हुई थी। अब उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल है, जिसमें वह बर्तन धोते नजर आ रहे हैं।

किचन में बर्तन साफ ​​कर रहे

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह किचन में बर्तन साफ ​​करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते है कि कोहली हाफ ट्राउजर और टीशर्ट में हैं और किचन में प्लेट धोते दिख रहे हैं। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी उनके साथ नजर आ रही हैं और कैजुअल लुक में वह कोहली को गले लगा रही हैं। फैंस को दोनों का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।



कैंची धाम के मशहूर नीम करौली बाबा मंदिर पहुंचे विराट



मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया है। कोहली इस समय का इस्तेमाल परिवार के साथ छुट्टियां बिताने में कर रहे हैं। कुछ दिन पहले वह नैनीताल पहुंचे थे और कैंची धाम (Kainchi Dham) के मशहूर नीम करौली बाबा (Neem Karauli Baba) मंदिर के दर्शन भी किए थे। क्रिकेट से जब भी कोहली को वक्त मिलता है तो वह पत्नी और बेटी के साथ कहीं न कहीं छुट्टियां मनाने जरूर जाते हैं। एशिया कप से ही कोहली अपनी पुरानी फॉर्म वापस पा चुके हैं और अब बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज (Test series with Bangladesh) में वापसी करेंगे।


Tags

Next Story