मेडलवीर नीरज चोपड़ा को लेकर वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट वायरल, बोले- 'क्या फेंकता है..'

ओलंपिक चैम्पियन (Olympic champion) नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय (second Indian to win a medal)और पहले भारतीय पुरूष एथलीट बन गए जिन्होंने भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता(silver medal in javelin throw)। इससे पहले भारत के लिये विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक (won bronze in long jump2003) में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर(former Team India cricketer) वीरेंद्र सहवाग ने नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर जो ट्वीट किया(World Athletics Championship) है, वह जमकर वायरल हो रहा है।
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा
Years from now there is going to be a generation of youngsters for whom "Kya Fenkta Hai" is going to be a massive compliment, thanks to this champion #NeerajChopra .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 24, 2022
Once again making India proud with a Silver🥈 at the World Athletics Championship. pic.twitter.com/walAWtyxd3
बता दें कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत की तमाम दिग्गज हस्तियों (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें बधाई दी है और इसमें वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट (Sehwag wrote on)सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'आज के बाद से सालों तक युवाओं की ऐसी जनरेशन रहेगी जिनके लिए 'क्या फेंकता है' बड़ा कॉम्प्लिमेंट होगा(Thanks to Champion Neeraj Chopra)। चैंपियन नीरज चोपड़ा का शुक्रिया। एक बार फिस भारत को गर्वान्वित किया (again you have made India) proudहै आपने, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल।' सहवाग का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा (becoming quite viral)है।
नीरज की नजर कॉमनवेल्थ गेम्स पर
मालूम हो इस मुकाबले में नीरज चोपड़ा के लिए पहले तीन अटैम्प्ट काफी निराशाजनक(first three attempts) रहे, लेकिन चौथे थ्रो के साथ उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते(the fourth throw) हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया(captured the silver medal)। रविवार को अमेरिका के यूजीन में प्रतिष्ठित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में रजत (final of the prestigious)पदक जीतने के बाद नीरिज ने कहा कि उन्हें अपने देश के लिए मेडल जीतकर काफी अच्छा लग रहा(won a medal for his country) है। अब उनकी नजरें बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना बेस्ट देने पर (Commonwealth Games)है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS