जिम्बाब्वे दौरे से पहले भारत का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, 4 महीने बाद टीम में वापसी के लिए था तैयार

जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe tour)से पहले ही भारतीय टीम (Indian team) के लिए बुरी खबर है। टीम के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोटिल हो गए हैं। सुंदर अभी रॉयल कप में लैंकशायर की ओर से खेल रहे हैं। क्लब ने उनके चोटिल होने की पुष्टि (Lancashire in the Royal Cup) की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को वॉरसेटरशायर (left shoulder injury) के खिलाफ मैच में उनके बायें कंधे में चोट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक वह कंधे के बल पर ही जमीन पर गिर गए। ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे (departure on the Zimbabwe tour)पर उनके जाने को लेकर संशय है। हालांकि, अभी उनके जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होने को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की (Zimbabwe tour) गई है।
18 से 22 अगस्त तक तीन मैचों की सीरीज खेलनी
बता दें कि सुंदर पिछले कुछ समय से लगातार चोट से परेशान (troubled by injury continuously) रहे है। अब उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन एक बार फिर खराब किस्मत (Sundar got injured) के मारे सुंदर चोटिल हो गए। ज्ञात हो कि भारत को जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe tour from August) पर 18 से 22 अगस्त तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए वाशिंगटन सुंदर को भी चुना गया है। लेकिन एक बार फिर चोट ने इस ऑलराउंडर (problems of this all-rounder)की मुश्किलें बढ़ा दी है। 11 अगस्त को मैनचेस्टर में रॉयल लंदन वन-डे कप मैच के दौरान भारत (One-Day Cup match in Manchester) के हरफनमौला खिलाड़ी को कंधे में चोट लगी। लंकाशायर ने एक मीडिया पोस्ट में इस बात की पुष्टि की।
लंकाशायर ने ट्वीट (Lancashire tweeted) किया, "वाशिंगटन सुंदर ने एक भारी लैंडिंग के बाद अपने बाएं कंधे का इलाज कराने के बाद मैदान छोड़ दिया है। गेंद के साथ अभी तक कोई सफलता नहीं (ball yet) मिली है। 27-0 (8)।''
🤕 @Sundarwashi5 has left the field after receiving treatment on his left shoulder following a heavy landing.
— Lancashire Cricket (@lancscricket) August 10, 2022
No breakthroughs with the ball just yet.
27-0 (8)
🌹 #RedRoseTogether pic.twitter.com/IRODWuDEF5
IPL के दौरान लगी चोट
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में आईपीएल के दौरान अपने गेंदबाजी हाथ (not played an international match) में चोट लगने के बाद से सुंदर ने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट (county cricket)में वापसी की है और जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी सीरीज चार महीनों में भारत के साथ उनका पहला (India in four months) मैच था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS