इस मैच में भारत से जीतने के लिए रो गए थे PAK प्लेयर्स, 36 साल बाद हुआ खुलासा

इस मैच में भारत से जीतने के लिए रो गए थे PAK प्लेयर्स, 36 साल बाद हुआ खुलासा
X
भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार रहा है। और इससे पहले दोनों टीमों के पूर्व क्रिकेटर्स भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले के मैचों के कुछ रोचक किस्से शेयर (India and Pakistan)कर रहे हैं, और इसी में एक किस्सा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी सुनाया है।

एशिया कप (Asia Cup) का काउंटडाउन शुरू है। भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच भी भरपूर है। टूर्नामेंट का आगाज शनिवार (27 अगस्त) को होगा। जबकि अगले दिन यानी 28 अगस्त को ही भारत और पाकिस्तान के (India-Pakistan match) बीच रोमांचक मैच होगा। फैन्स को हमेशा से ही भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार रहा (former cricketers of both the teams) है। और इससे पहले दोनों टीमों के पूर्व क्रिकेटर्स भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले के मैचों के कुछ रोचक किस्से शेयर (India and Pakistan)कर रहे हैं, और इसी में एक किस्सा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी सुनाया (Wasim Akram) है।

अकरम ने कहा

उन्होंने 36 साल पुराने एक मैच का जिक्र (36-year-old match) किया, जिसमें उनकी टीम के खिलाड़ी एक समय रोना शुरू कर चुके थे। 1986 ऑस्ट्रल-एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान (Austral-Asia Cup) के बीच खेला जा रहा था और पाकिस्तान (India and Pakistan)ने एक विकेट से यादगार जीत दर्ज की थी। यह वही मैच है, जिसमें चेतन शर्मा की गेंद पर जावेद मियांदाद ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई (Chetan Sharma) थी। वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे याद है कि मैं रनआउट हो गया था। तौसीफ अहमद ने सिंगल लिया और फिर मियांदाद ने वह किया। मैं तब युवा खिलाड़ी था। जाकिर खान और मोहसिन कमाल भी (Zakir Khan and Mohsin Kamal)युवा खिलाड़ी थे। लेकिन दोनों नॉनस्टॉप रो रहे थे। मैंने उनसे कहा था तुम रो क्यों रहे हो भाई?'

अकरम ने आगे कहा, 'दोनों ने मुझसे कहा कि हमें यह मैच जीतना ही है। मैंने तब दोनों से कहा था कि अगर रोने से मैच जीत सकते हैं तो मैं भी तुम दोनों के साथ रोना शुरू कर देता (start crying with you both)। बस इतना सोचो कि जावेद भाई के बल्ले पर गेंद बढ़िया से आए(Javed bhai's bat) ।

एशिया कप में अब तक 14 बार भिड़ चुकी दोनो टीम

वसीम अकरम स्टार स्पोर्ट्स के एक सेगमेंट में भारतीय लीजेंड कपिल देव (Legend Kapil Dev) से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये किस्सा सुनाया। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अब (India and Pakistan) तक 14 बार भिड़ चुके हैं। इसमें 8 बार बाजी भारत के नाम रही है। जबकि 5 बार पाकिस्तान जीता है। वही 1 मुकाबला बेनतीजा। T20 फॉर्मेट में खेले एशिया कप में दोनों टीमें सिर्फ 1 बार आमने सामने हुई और वो मुकाबला (teams faced each) भारत जीता था।

Tags

Next Story