वेस्टइंडीज के इस वजनदार खिलाड़ी ने टी20 में जड़ा दोहरा शतक, तोड़े सभी रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के इस वजनदार खिलाड़ी ने टी20 में जड़ा दोहरा शतक, तोड़े सभी  रिकॉर्ड
X
Rahkeem Cornwall: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया है। दुनिया के…

खेल: क्रिकेट मैच में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते (broken in cricket matches) हैं। लेकिन यह कारनामा करने वाले पहले शख्स का नाम सभी को हमेशा याद रहता है। ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रहीम ने किया है। जिनका रिकॉर्ड टूटना काफी मुश्किल लगता है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रखीम कॉर्नवैल ने एक टी-20 मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। अपनी पारी में उन्होंने 22 छक्के जमाए और विरोधियों को पस्त कर दिया।

77 बॉल में बनाए 205 रन

अमेरिका में चल रही अटलांटा ओपन-टी20 लीग में रखीम कॉर्नवैल (Rakhim Cornwell) ने ये कमाल किया है। उन्होंने 77 बॉल में 205 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल रहे। अपनी पारी के दौरान रखीम ने 266.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। रखीम की इस दमदार पारी के दमपर उनकी टीम अटलांटा फायर (Atlanta Fire) ने 20 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 326 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में स्क्वॉयर ड्राइव टीम (Square Drive team) इस मैच को 172 रनों से हार गई। आपको बता दें कि यह कोई आधिकारिक टी-20 लीग नहीं है, ऐसे में टी-20 क्रिकेट के रिकॉर्ड में इस पारी को नहीं गिना जाएगा।


कॉर्नवाल के डेब्यू मैच

रहकीम को इस समय सबसे वजनी क्रिकेटर माना जाता है। कॉर्नवाल का वजन 140 किलो (Rahkeem Cornwall weight) है। कॉर्नवाल के डेब्यू मैच में उनके वजन के कारण अधिक ध्यान आकर्षित किया। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में तूफानी प्रदर्शन के बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। कॉर्नवाल ने अपने करियर में 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 238 रन देकर 34 विकेट लिए हैं। अटलांटा फायर ने 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। कॉर्नवाल के अलावा स्टीवन टेलर ने 18 गेंदों में 5 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। सामी असलम (Sami Aslam) ने 29 गेंदों में 53 रन बनाए।

Tags

Next Story