IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड का पहला मैच कब, कहां और किस चैनल पर फ्री में देखें, यहां जानें हर सवाल का जवाब

IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड (Ind and NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International series) का आगाज कल यानी शुक्रवार 18 नवंबर से वेलिंगटन में होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ये भारत की पहली बाइलेटरल सीरीज (bilateral series) है। वर्ल्ड कप 2022 में निराशाजनक अंत के बाद दोनों ही टीमों के लिए सीरीज बेहद अहम है क्योंकि टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में दोनों का सफर समाप्त हुआ और अब दोनों नए सिरे से शुरुआत कर चाहेगी। ऐसे आप भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच पहला टी20 मैच कब, कहां और कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की पूरी जानकारी
1. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 18 नवंबर (Friday) को खेला जाएगा।
2. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम (Sky Stadium in Wellington) में खेला जाएगा।
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच किस समय पर खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 18 नवंबर (शुक्रवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से खेला जाएगा।
4. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री देख सकते हैं।
5. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को किस Digital Platform पर देखा जा सकता है?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को Digital Platform पर आप 'Amazon Prime Videos' पर देख सकते हैं
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। हार्दिक पांड्या को आने वाले दिनों में रोहित शर्मा की जगह टी20 फॉर्मेट का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है। इसके अलावा ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 ?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, सिराज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS