WI vs IND 1st ODI Highlights: धवन नहीं ये खिलाड़ी हैं रोमांचक मुकाबले का हीरो, जानें कैसे आखिरी ओवर में लूटी महफिल

WI vs IND 1st ODI Highlights: धवन नहीं ये खिलाड़ी हैं रोमांचक मुकाबले का हीरो, जानें कैसे आखिरी ओवर में लूटी महफिल
X
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना पाई। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले (played in Port of Spain) गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बोर्ड पर लगाए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज (India defeated West) Indies के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली (defeated West Indies by 3 runs)है। 309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए (target of 309 runs) वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना पाई। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले (played in Port of Spain) गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 (308 runs on the board) रन बोर्ड पर लगाए थे। इस जीत के हीरो जितने (victory is Shikhar Dhawan)शिखर धवन हैं, उनसे ज्यादा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर संजू सैमसन भी (hero of this victory) है।

अखिरी ओवर में सैमसन सिराज और सैमसन का कमाल

बताते चले कि इस मैच के आखिरी ओवर में सिराज ने विंडीज टीम को जीत (Siraj did not allow) के लिए 15 रन नहीं बनाने दिए और मैच पलट दिया था। वहीं मगर इसी मैच सैमसन ने भी शानदार डाइव लगाकर 4 रन बचाए (Samson also saved 4 runs)थे। यदि वह ऐसा नहीं कर पाते, तो मैच हाथ से निकल गया होता(great dive in the same match)। आपको बता दें कि सिराज के इस ओवर में सिर्फ(only one boundary) एक बाउंड्री (चौका) लगी, जो शेफर्ट ने लगाई थी। मगर यहां देखने वाली बात है कि विंडीज (Sheffert had) टीम को आखिरी 2 बॉल पर 8 रनों की जरूरत थी। तब शेफर्ड रणनीति के तहत लेग साइड में कुछ ज्यादा ही पीछे हटकर खेल रहे थे। इसी दौरान सिराज ने शेफर्ड को फॉलो किया (Shepherd was playing) और पैरों की तरफ बॉल डाली(ball towards the feet), लेकिन यह कुछ ज्यादा ही लेग साइड की तरफ चली गई(leg-side)।

बॉल वाइड हो गई और चौके के लिए जाने ही वाली थी कि विकेटकीपर संजू सैमसन ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए डाइव लगा दी(wicketkeeper Sanju Samson)। यहां संजू ने अपनी पूरी स्ट्रेच दिखाते हुए बॉल को पकड़ (Sanju caught the ball) लिया और यहां सिर्फ वाइड का एक ही रन विंडीज को मिला (only one run of wide)। यदि यह चौका होता, तो 5 रन मिलते। जिससे आखिरी दो बॉल पर जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए होते(last two balls)।

शतक से चूके धवन

इसके अलावा बात करें मुकाबले की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी (losing the toss)करने उतरी टीम इंडिया को धवन (97) और गिल (64) ने शतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरुआत (good start by making a century)दी। गिल रन आउट हुए तो वहीं(a half-century) धवन शतक से चूके(Gill was run out)। इसके बाद अय्यर ने अर्धशतक जड़ टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। भारतीय मिडिल ऑर्डर कुछ(Indian middle order) खासा कमाल नहीं दिखा पाया मगर अंत(strength of the pairing) में हुड्डा और अक्षर (Hooda and Akshar) की जोड़ी के दम पर भारत 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा।

Tags

Next Story