IND vs NZ: निर्णायक मुकाबले में पृथ्वी को मिलेगा मौका?, सीरीज जीतने के लिए इस खिलाड़ी की कुर्बानी देंगे पांड्या

IND vs NZ: निर्णायक मुकाबले में पृथ्वी को मिलेगा मौका?, सीरीज जीतने के लिए इस खिलाड़ी की कुर्बानी देंगे पांड्या
X
IND vs NZ 3rd T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 क्या होगी इसपर सबकी नजरें होगी ...

भारत और न्यूजीलैंड (India and NZ) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में आखिरी मैच निर्णायक होने वाला है। आखिरी मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। वहीं राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

गिल के साथ पृथ्वी कर सकते ओपनिंग

गिल के साथ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पहले दो टी20 में शॉ बेंच पर बैठे थे। जबकि गिल ने पहले टी20 में 6 गेंदों में 7 रन और दूसरे टी20 में 9 गेंदों में 11 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर ईशान किशन को देखा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को बाहर बैठाया जा सकता है। त्रिपाठी ने पहले टी20 में 6 गेंदों पर 0 और दूसरे मैच में 18 गेंदों में 13 रन बनाए। किशन की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में 4 और दूसरे मैच (second match) में 19 रन बनाए थे।


बाकि और किसी बदलाव की संभावना बहुत कम है

मिडिल ऑर्डर (middle order) में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं निचले क्रम की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में ढेर सारे ऑलराउंडरों के साथ मैदान पर उतर रही है। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और कप्तान के पास गेंदबाजी के कई विकल्प हैं। छठे नंबर पर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (All-rounder Deepak Hooda) और सातवें वाशिनट्रान सुंदर को मौका मिल सकता है। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कंधों पर हो सकती है। वहीं, तेज गेंदबाजी को अर्शदीप सिंह और शिवम मावी (Arshdeep Singh and Shivam Mavi) संभाल सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह।







Tags

Next Story