20 साल के युवा खिलाड़ी Will Smeed ने किया कमाल, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 14 गेंदों पर जड़े 68 रन

20 साल के युवा खिलाड़ी Will Smeed ने किया कमाल, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 14 गेंदों पर जड़े 68 रन
X
इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में 20 साल के विल समीद ने इतिहास रच इस टूर्नामेंट में 100 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले प्लेयर बन गया है। बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलते हुए समीद ने यह कारनामा गुरुवार को साउदर्न ब्रेव के खिलाफ किया

इंग्लैंड की लीग द हंड्रेड में फैंस को पहली (England's League The Hundred)बार शतकीय पारी देखने को मिली। बर्मिंघम फिनिक्स के दिग्गज खिलाड़ी विल (Birmingham Phoenix legend) स्मीद ने हंड्रेड के दूसरे सीजन के आठवें मुकाबले में शतक लगाया। एजबेस्टन में बर्मिंघम फिनिक्स और साउदर्न ब्रेव के बीच (Birmingham Phoenix and Southern Brave) खेला गया मुकाबला यादगार फैंस के लिए यादगार (memorable for memorable fans)बन गया। मैदान पर विल स्मीद रनों का ऐसा तूफान लेकर आए कि कोई भी उनके सामने टिक नहीं सका (stand before him)।

20 साल के विल समीद ने इतिहास रचा


दरअसल इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड टूर्नामेंट के दूसरे (Hundred tournament released in England) सीजन में 20 साल के विल समीद ने इतिहास रच इस टूर्नामेंट में 100 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले (100-run mark in this tournament)प्लेयर बन गया है। बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलते हुए समीद ने यह कारनामा गुरुवार को साउदर्न ब्रेव (played well in this unbeaten innings) के खिलाफ किया। उन्होंने 50 गेंदों पर 101 रनों की इस नाबाद पारी में समीद खेली। इसमे समीद 8 चौके ओर 6 छक्के लगाए (Southern Brave won the toss)। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 202 का रहा। बता दें कि साउदर्न ब्रेव ने इस मैच में टॉस जीतकर (Southern Brave won the toss) पहले गेंदबाजी चुनी थी। मैच की पहली गेंद पर ही विल समीद ने टीम के इस (Will Sameed)फैसले को गलत साबित कर दिया। क्रिस बेंजामिन (17) के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए समीद ने मैच की पहली गेंद पर जॉर्ज गार्टन की गेंद पर चौका जड़ा (first ball of the match)।

समीद पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रूप में दिखाई दे (beginning of the innings) रहे थे। समीद ने अपना अर्धशतक 25 गेंदों पर पूरा किया, वहीं 100 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने 49 गेंदें का सामना किया (reach 100 runs)।

फोनिक्स टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 176 रन बनाए

समीद की इस पारी के बदौलत ही फोनिक्स टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 176 रन बनाए (Phoenix team scored 176 runs for 4 wickets)। इस टीम के कप्तान मोईन अली हैं। टीम में लियाम लिविंगस्टोन और मैथ्यू वेड जैसे स्टार (Star players like)प्लेयर भी खेल रहे हैं। उनके सामने समीद की पारी देखने लायक रही। 177 रनों के टारगेट के जवाब में सदर्न ब्रेव की पूरी टीम 85 गेंदों पर 123 रन बनाकर ही ढेर हो गई। फोनिक्स टीम के तेज गेंदबाज हेनरी ब्रूक्स (Henry Brooks took 5 wickets) ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके (5 wickets for 25 runs)।

Tags

Next Story