IND-W vs THAI-W: थाईलैंड को 70 रनों से रौंदकर भारत ने किया फाइनल में प्रवेश, लगातार 8वीं बार किया ये कारनामा

खेल: महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गया। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर भारतीय महिलाएं पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने थाईलैंड को 149 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में थाइलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 74 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप फाइनल का टिकट कटा लिया है। बता दें कि भारत ने लगातार आठवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है।
ऐसी रही भारतीय बल्लेबाजी
टॉस जीतकर थाईलैंड की टीम ने भारतीय महिलाओं (Thailand team) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा । उसके बाद भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा (Shefali Verma) और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधान ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। लेकिन, चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर फनीता माया ने स्मृति मंधान के रूप में भारत को पहला झटका दिया। उसके बाद नौवें ओवर की पहली गेंद पर शेफाली वर्मा ने भी अपने विकेट गंवा दिए। उन्होंने 28 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टीम की पारी को आगे ले जाने की कोशिश की।लेकिन चौदहवें ओवर में थिपाचा पुथावोंग ने रोड्रिगेज को आउट कर दिया। उसके बाद हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं। आखिरी कुछ ओवरों में पूजा वस्त्राकर की बल्लेबाजी देखने को मिली। जिससे भारत ने थाईलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रनों का लक्ष्य रखा। थाईलैंड की ओर से सोरनारिन टिपोच (Sonarin Tipoch) ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
𝐈𝐍𝐓𝐎 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 🙌 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 13, 2022
A superb bowling performance from #TeamIndia to beat Thailand by 7️⃣4️⃣ runs in the #AsiaCup2022 Semi-Final 👏👏 #INDvTHAI
Scorecard ▶️ https://t.co/pmSDoClWJi
📸 Courtesy: Asian Cricket Council pic.twitter.com/NMTJanG1sc
आज के मैच भी भारत की जबरदस्त गेंदबाजी
भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी थाईलैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाजी के (Indian bowling) आगे घुटने टेक दिए। जवाब में थाईलैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ को दो विकेट मिले। रेणुका सिंह और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट (wickets) मिला। पूरा मैच एकतरफा रहा।
भारतीय महिला खिलाड़ी: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (wk), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
थाईलैंड महिला खिलाड़ी: नन्नापत कोंचरोएनकाई (विकेटकीपर), नत्थाकन चैंथम, नरुमोल चाईवाई (सी), चनिदा सुथिरुआंग, सोर्नारिन टिप्पोच, फन्निता माया, रोसेनन कानोह, नट्टाया बूचथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावॉन्ग, नंथिता बूनसुखम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS