Women's Asia Cup 2022: भारत-श्रीलंका के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला, पढ़िये टूर्नामेंट से जुड़ी डिटेल्स

Womens Asia Cup 2022: भारत-श्रीलंका के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला, पढ़िये टूर्नामेंट से जुड़ी डिटेल्स
X
Women Asia Cup IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दोपहर एक बजे से शुरू होगा मैच। बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मैच।

Women Asia Cup IND vs SL: महिला एशियाई टी20 कप (Women's Asian T20 Cup) का रोमांच आज से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला क्रिकेट मैच भारत और श्रीलंका के बीच दोपहर एक बजे से शुरू होगा। इस महिला एशिया कप 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी।

इस टूर्नामेंट के सभी मैच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में (International Cricket Stadium) खेले जाएंगे। सात देश इस प्रतिस्पर्धा में शिरकत कर रहे हैं। एशिया कप की बात करें तो महिला भारतीय क्रिकेट टीम छह बार खिताब जीत चुकी है, जबकि श्रीलंका चार बार विजयी हुई है। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो भारत-पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच सात अक्टूबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम का t20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन

एशियाई कप में भारतीय टीम (Indian team) अब तक काफी सफल रही है। एशिया कप पहले चार सत्रों के लिए एकदिवसीय प्रारूप में (ODI format) खेला गया था। उसके बाद यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पिछले तीन सीजन से टी20 फॉर्मेट में खेला गया। भारतीय टीम छह बार टूर्नामेंट जीत चुकी है, पहले चार और फिर दो बार। भारतीय टीम को पिछले कुछ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों (international T20 matches) में असफलता का सामना करना पड़ा है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद हुई वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम इंग्लैंड को हराने में कामयाब रही। हरमनप्रीत कौर . (Harmanpreet Kaur) की भारतीय टीम अब इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए सातवीं बार एशियन कप जीतने की कोशिश करेगी।

भारतीय टीमें

कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ होंगी।जेमिमा रोड्रिगेज वापसी करने के लिए तैयार है। जेमिमा के साथ शैफाली वर्मा, एस. मेघना और दयालन हेमलता को भी अपना जलवा दिखाना होगा। साथ ही रेणुका सिंह, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा को गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़नी होगी। हरमनप्रीत कौर ने उद्घाटन मैच की पूर्व संध्या पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि हम अगले साल एशियाई कप से टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारी करने जा रहे हैं। हम बल्लेबाजों को अलग-अलग क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे।

भारत का स्क्वॉड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डी हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगीरे।

रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।

Tags

Next Story