Women's IPL में टीम खरीदने आगे आई ये बड़ी कंपनियां, लिस्ट में अडानी समूह से लेकर हल्दीराम तक शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) पुरुषों का टूर्नामेंट दुनिया भर में जाना जाता है। दुनिया भर के क्रिकेटरों और क्रिकेट के दीवानों के बीच इसका खासा आकर्षण है। अब महिला आईपीएल (women's IPL) शुरू होगा। पुरुष आईपीएल की शानदार सफलता के बाद बीसीसीआई महिला आईपीएल को पूरी तरह से शुरू करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। जिसमें अब फ्रेंचाइजी के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। सूचना उद्योग घरानों ने महिला टीम (women's team) को खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाई है।
महिला आईपीएल (women's IPL) के लिए टीम खरीदने की होड़ मची हुई है। जिस तरह से बीसीसीआई से टेंडर फॉर्म निकल रहे हैं, उससे रेस और तेज होगी। इस तरह महिला आईपीएल की सफलता के अच्छे संकेत हैं। इस तरह की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा दर्शाती है कि महिला आईपीएल (women's IPL) का भविष्य उज्ज्वल है।
दौड़ में अडानी से लेकर हल्दीराम तक के ग्रुप शामिल हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला आईपीएल (women's IPL)के लिए टीम खरीदने को लेकर मारामारी मच गई है। 30 से अधिक समूहों द्वारा निविदा प्रपत्र प्राप्त किए गए हैं। जिन समूहों ने टेंडर फॉर्म वापस लिए हैं, उनमें अपोलो और हल्दी राम समेत अडानी ग्रुप का नाम शामिल है। इसके अलावा दक्षिण भारतीय सीमेंट कंपनियां भी दौड़ में शामिल हैं। चेन्नई स्थित समूह श्री राम ग्रुप भी महिला आईपीएल टीम (IPL team) फ्रेंचाइजी का मालिक बनने का इच्छुक है। इसके अलावा नीलगिरी ग्रुप, कटकूरी ग्रुप भी महिला आईपीएल टीम (IPL team) खरीदने की दौड़ में हैं।
अडानी ग्रुप को महिला आईपीएल टीम (women's IPL team) खरीदने का टेंडर मिला है। इसके अलावा जेके सीमेंट, चेट्टीनाड सीमेंट और कपारी ग्लोबल ने भी टेंडर फॉर्म लिया है। इस प्रकार मजबूत समूह द्वारा टेंडर फॉर्म लेने वाली फ्रेंचाइजी भी मजबूत बन सकती है।
बुधवार तक क्लेम करना होगा
महिला आईपीएल के लिए टीमें खरीदने की इच्छुक कंपनियों को अगले सप्ताह बुधवार तक अपनी बोली जमा करनी होगी। यानी 25 जनवरी तक क्लेम जमा करना होगा। उसके बाद बीसीसीआई (BCCI) द्वारा नीलामी शुरू की जाएगी। 1000 करोड़ रुपये या इससे अधिक नेटवर्थ वाली कोई भी कंपनी या व्यक्ति उसी टीम को खरीदने का दावा पेश कर सकता है। इस शर्त की घोषणा बोर्ड ने पहले ही कर दी थी।
इससे पहले महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार बोर्ड द्वारा बेचे गए थे। बीसीसीआई ने पांच साल के लिए महिला आईपीएल के अधिकार वाईकॉम (18 Wicom18 ) को बेचे हैं। राइट्स 950 करोड़ रुपए में दिए गए हैं। इस तरह इसकी कीमत प्रति मैच करीब 7 करोड़ आंकी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS