World Cup New Schedule: भारत-पाक समेत 9 मैचों की तारीख बदली, नया शेड्यूल हुआ जारी

World Cup 2023 New Schedule: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का नया शेड्यूल जारी हो गया है। आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) ने इस जारी किया है। नए शेड्यूल में 9 मैचों की तारीखों में बदलाव किया गया है। इसको लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।
Updates fixtures have been revealed for #CWC23 👀
— ICC (@ICC) August 9, 2023
Details 👉 https://t.co/OxtDvdD1xO pic.twitter.com/or7ksGYDWs
इस साल के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान समेत आठ अन्य मैचों का विवरण बदल दिया गया है। टिकटों की बिक्री की तारीखों का भी खुलासा किया गया है।
मैच के शेड्यूल में बदलाव
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था, लेकिन इसे एक दिन पहले स्थानांतरित कर दिया गया है और अब शनिवार, 14 अक्टूबर को उसी स्थान पर आयोजित किया जाएगा।
दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर से स्थानांतरित किया जाएगा और अब 24 घंटे बाद रविवार, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
वहीं, हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला गुरुवार, 12 अक्टूबर से अब मंगलवार, 10 अक्टूबर को खेला जाएगा और लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच 24 घंटे पीछे चला गया है। ये मैच पहले 13 अक्टूबर, शुक्रवार के बजाय गुरुवार, 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।
5 अक्टूबर से होगा शुरू
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल मैच होंगे। इसके बाद खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS