पूर्व चयनकर्ता ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- अश्विन या चहल नहीं, ये स्पिनर होगा WC में टीम इंडिया की पहली पसंद

पूर्व चयनकर्ता ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- अश्विन या चहल नहीं, ये स्पिनर होगा WC में टीम इंडिया की पहली पसंद
X
ODI World Cup 2023: भारत में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व चयनकर्ता सुनील जोशी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपनी राय रखी है। V

World cup 2023 Team India Squad: भारत में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आयोजन होना है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व चयनकर्ता सुनील जोशी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपनी राय रखी है। इस दौरान उन्होंने टीम में स्पिनर के लिए एक खिलाड़ी का नाम भी सुझाया है। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि ये नाम आर अश्विन और युजवेंद्र चहल (R Ashwin and Yuzvendra Chahal) का नहीं है, यानी इन दोनों से ऊपर एक स्पिनर है, जिसे जोशी 2023 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं। आइए जानते हैं कौन है वो स्पिन खिलाड़ी...

सुनील जोशी ने कहा, 'अगर आर अश्विन हमारा पहला विकल्प है और अगर जडेजा उपलब्ध नहीं है, तो कुलदीप यादव और अक्षर पटेल (Kuldeep Yadav and AXar Patel) भी होने चाहिए। भले ही जडेजा उपलब्ध हों और भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ जाती है, कुलदीप यादव को खेलना चाहिए। इस बारे में मत सोचो कि मैदान कैसा है और हमारे स्पिनर वहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे या नहीं।"

कुलदीप यादव की तारीफ की

उन्होंने आगे कहा, "हाल के दिनों में कुलदीप ने जो भी सीरीज खेली है, चाहे वह रेड बॉल से हो या वाइट् बॉल से, यादव ने सभी प्रारूपों में विकेट लिए हैं।" अपने बयान को जारी रखते हुए जोशी ने आगे कहा, 'इससे पता चलता है कि कुलदीप अपनी लाइन और लेंथ से शानदार खेल रहे हैं। अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की अहम भूमिका होगी।

जोशी विश्व कप टीम में चहल को नहीं देखते हैं

बता दें कि पूर्व चयनकर्ता से जब पूछा गया कि क्या वह विश्व कप के लिए चहल को शीर्ष 15 में जगह देंगे। तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'नहीं। फिलहाल उपलब्ध विकल्पों को देखते हुए जडेजा ही मेरी टीम में होंगे। अगर वह लय में नहीं है तो अक्षर पटेल (Axar Patel) का बैक-अप है। उसके बाद मैं वाशी (वाशिंगटन सुंदर) या रवि बिश्नोई को एक शानदार लेग स्पिनर के रूप में देखूंगा क्योंकि वह निरंतर और चहल से बेहतर फ़ील्डर भी है। साथ ही उसका (कुलदीप का) शानदार तेज एक्शन है। अपने एक्शन में अहम बदलाव करना ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav's) की सफलता का राज है।"


Tags

Next Story