तो क्या भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले गैरी कर्स्टन फिर से टीम इंडिया के कोच बनने वाले हैं!

तो क्या भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले गैरी कर्स्टन फिर से टीम इंडिया के कोच बनने वाले हैं!
X
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्सटन (Gary Kirsten) एक बार फिर से टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं। इस बार वह पुरुष नहीं बल्कि महिला टीम को कोचिंग दे सकते हैं। कर्सटन के कोच रहते ही भारत ने 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्सटन (Gary Kirsten) एक बार फिर से टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं। इस बार वह पुरुष नहीं बल्कि महिला टीम को कोचिंग दे सकते हैं। कर्सटन के कोच रहते ही भारत ने 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।

गैरी कर्स्टन ने महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन किया है। बता दें कि भारतीय सीनियर खिलाड़ी मिताली राज और कोच रमेश पोवार के बीच हुए विवाद के बाद कोच का पद खाली है जिसके लिए बीसीसीआई ने 20 दिसंबर को नए कोच के लिए इंटरव्यू करेगी।

इसे भी पढ़ें: Saina Nehwal Wedding: दिलचस्प है साइना नेहवाल पी. कश्यप की लव स्टोरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआइ के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है कि गैरी कर्स्टन ने कोच पद के लिए आवेदन किया है। महिला टीम का कोच बनने के लिए गैरी कर्स्टन के अलावा मनोज प्रभाकर, अतुल बेडाडे, राकेश शर्मा, ओवेस शाह, हर्शेल गिब्स, दिमित्री मस्करेनहास, डोमिनिक थॉर्नली, गर्गि बनर्जी, विद्युत जयसिम्हा, रमेश पोवार, कॉलिन सिल्लर और डेव वॉटमोर ने आवेदन किया है।

जिसमें गैरी का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। बताते चलें कि महिला क्रिकेट टीम का कोच कौन बनेगा इसका फैसला पूर्व कप्तान कपिल देव, महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी और अंशुमान गायकवाड वाली समिति करेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story