World Cup में नहीं चुने जाने पर चहल ने उठाया बड़ा कदम, अब इस देश की टीम से खेलेंगे क्रिकेट

World Cup: मौजूदा एशिया कप और वनडे विश्व कप में भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, युजवेंद्र चहल अब इंग्लिश काउंटी के लिए अनुबंध किया है। अब चहल नॉटिंघमशायर और लंकाशायर के खिलाफ केंट के शेष घरेलू मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान चहल ने बताया कि इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है और मैं इसका बहुत इंतजार कर रहा हूं। इसी के साथ चहल अब तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बाद इंग्लिश काउंटी टीम के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। चहल के इस फैसले पर क्लब के मुख्य कोच पॉल डाउटन ने कहा कि चैंपियनशिप मैचों के लिए युजवेंद्र जैसे गुणवत्ता वाले स्पिनर हासिल करके हमें खुशी हो रही है।
भारतीय जर्सी पर भी उठ रहे सवाल
भारत में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम में भी इंडिया के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी पर नाम बदलने की बात ने अब जोर पकड़ लिया है। इसको लेकर कई भारतीय सीनियर खिलाड़ियों का रिएक्शन सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर भी भारतीय फैंस इसको लेकर खूब सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पर क्या लिखा जाएगा।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव।
Also Read: World Cup 2023: भारतीय टीम से हो सकती है Rahul Dravid की छुट्टी, विश्व कप के बाद खत्म होगा अनुबंध
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS