ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाली खिलाड़ी को गुजरात ने दी बड़ी जिम्मेदारी, टूर्नामेंट में अब इस रोल में आएंगी नजर

भारत में होने वाली महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की तैयारियां अपने आखिरी पड़ाव पर है। पहले सीजन को दमदार और धमाकेदार बनाने के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। अब टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले गुजरात जायंट्स ने भी आज अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि Gujarat Giants ने बेथ मूनी को अपना कप्तान चुना है। मूनी ऑस्ट्रेलिया की एक महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप फाइनल में 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
Who will lead our pack of giants this season? 🤔
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 27, 2023
Keep your eyes peeled, as we're about to unveil the captain who's going to take us to new heights! 💪🏼 #CaptainReveal #GujaratGiants #RiseOfTheGiants pic.twitter.com/C0Uqc4pusS
बेथ मूनी ने शानदार पारी खेली
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में Beth Mooney ने 53 गेंदों में 74 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हीं की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 156 रन का टारगेट दिया था। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग में बेथ मूनी के बेस प्राइस की बात करें तो उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। उनके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी पर सभी टीमों ने बोली लगाई थी, लेकिन अंत में Gujarat ने उन्हें 4 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाकर खरीद लिया।
Beth Mooney' के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उनके पास काफी अनुभव है। मूनी ने 57 वनडे और 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 1941 और 2350 रन बनाए हैं। टी20 में मूनी का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 117 रन है। इस छोटे प्रारूप में मूनी ने 2 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।
पहला मैच मुंबई और गुजरात का होगा
गौरतलब है कि Women's Premier League का पहला सीजन चार मार्च से शुरू होगा। पहला मैच गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को बेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालती नजर आएंगी। वहीं, गुजरात की कमान बेथ मूनी के हाथों में होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS